ONGC Recruitment : जूनियर कंसल्टेंट्स/एसोसिएट कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्ती, जानें आवदेन करने के नियम….

ONGC Recruitment : नई दिल्ली:सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुडन्यूज है. ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. ओएनजीसी ने जूनियर कंसल्टेंट्स/एसोसिएट कंसल्टेंट्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यदि आपके पास आवश्यक योग्यताएं हैं, तो आप ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 12 पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती अनुबंध के आधार पर है.
उम्र सीमा और एलिजिबिलिटी
जूनियर कंसल्टेंट (ई3 लेवल) और एसोसिएट कंसल्टेंट (ई4 से ई5 लेवल) पदों के लिए, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में बताई गई योग्यताएं होनी चाहिए. योग्यता जानने के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन देखें. उम्मीदवार की उम्र विज्ञापन के प्रकाशन के समय 65 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए.
Read more: JEE Main 2024: एनटीए ने लिया बड़ा फैसला, जेईई मुख्य परीक्षा की Date किया घोषित…
कितनी होगी सैलरी
जूनियर कंसल्टेंट (ई3 लेवल) को पहले साल 27 हजार रुपये जबकि दूसरे साल 28, 350 रुपये मिलेंगे. वहीं एसोसिएट कंसल्टेंट (ई4 से ई5 लेवल) पदों पर पहले साल उम्मीदवार को 40 हजार और दूसरे साल 42 हजार रुपये मिलेंगे.
कैसा होगा चयन
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा 80 नंबर की जबकि इंटरव्यू 20 अंकों के लिए होगा. परीक्षा तिथि और स्थान की जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए दी जाएगी.
ओएनजीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
ONGC Recruitment : इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र ड्रिलिंग सेवा विभाग को kumar_vinod12@ongc.co.in पर ईमेल के माध्यम से जमा कर सकते हैं. या फिर वे दिए गए प्रारूप में आवेदन फॉर्म भर कर सभी आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेजों के साथ कमरा नंबर 40, दूसरी मंजिल, केडीएम भवन, मेहसाणा एसेट पर भेज सकते हैं.


