OnePlus Red Rush Days Sale: त्योहारों के सीजन में OnePlus की स्पेशल सेल, ₹13000 तक सस्ते मिल रहे ये Phones..

OnePlus Red Rush Days Sale: वनप्लस ने फिर एक बार रेड रश सेल की घोषणा कर दी है, जिसमें वनप्लस 13 सीरीज, नॉर्ड सीई 4 सहित लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिल रहे हैं। यह सेल कल यानी 4 मार्च से 9 मार्च, 2025 तक चलेगी और ग्राहक OnePlus.in, Amazon, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा सहित सभी बड़े प्लेटफॉर्म पर इन डील्स का मजा ले सकते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानें…
OnePlus 13, 13R पर डिस्काउंट ऑफर
वनप्लस 13 खरीदने वालों को डिवाइस पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है। उन्हें पुराने डिवाइस के एक्सचेंज के साथ 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। अगर आप वनप्लस 13R खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको चुनिंदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 3,000 रुपये की बैंक छूट के साथ-साथ 2,000 रुपये की कीमत में गिरावट मिल सकती है। जिससे दोनों फोन काफी कम कीमत पर आप अपना बना सकते हैं
OnePlus 12, 12R पर डिस्काउंट ऑफर
वनप्लस 12 के खरीदारों को 8,000 रुपये की कीमत में कटौती के साथ-साथ 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, वनप्लस 12R के खरीदारों को 10,000 रुपये की छूट और 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक डिस्काउंट मिल सकता है। जिससे इन दोनों फोन को भी आप काफी कम कीमत पर आप अपना बना सकते हैं।
OnePlus Nord Series पर डिस्काउंट ऑफर
इस लिस्ट में वनप्लस नॉर्ड 4 पर कंपनी छूट दे रही है जिसमें खरीदारों को 4,000 रुपये की बैंक छूट के साथ-साथ सेल के दौरान 1,000 रुपये की कीमत में कमी मिल सकती है। इसके साथ ही वनप्लस नॉर्ड CE4 पर भी आपको सेल में 2,000 रुपये की बैंक छूट और CE4 लाइट पर 1,000 रुपये की छूट मिल सकती है।
नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन
OnePlus Red Rush Days Saleवनप्लस रेड रश डेज सेल ऑफर का लाभ आप कंपनी की वेबसाइट, स्टोर ऐप, अमेजन और क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और विजय सेल्स सहित ऑफलाइन रिटेलर्स से उठा सकते हैं। ग्राहक चुनिंदा फोन्स पर तो 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन को भी ले सकते हैं।