टेक्नोलोजी

OnePlus 15: 7300mAh बैटरी के साथ OnePlus ने लॉन्च किया OnePlus 15, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus 15 का इंतजार कर रहे कस्टमर्स को अब और रुकना नहीं पड़ेगा क्योंकि चीन में ये फ्लैगशिप फोन लॉन्च हो गया है. आज सोमवार को OnePlus 15 की लॉन्चिंग हो गई है और इसमें इसके पिछले फोन यानी वनप्लस 13 के मुकाबले कई अपग्रेड्स हैं. OnePlus 15 में लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम यानी ओएस एंड्रॉएड 16 है।

 

OnePlus 15 फोन के कलर और अन्य खासियत

OnePlus 15 में 7300mAh बैटरी मिलेगी और इसके मेटल फ्रेम इसे और आकर्षक दिखा रहे हैं, इसके कलर भी काफी खूबसूरत दिख रहे हैं जैसे कि ये तीन कलर में लॉन्च हुआ है. ये कलर ऑब्सोल्यूट ब्लैक, मिस्टी पर्पल और सैंड ड्यून (चाइनीज से ट्रांसलेट) हैं।

 

 

OnePlus 15 की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स

7300mAh बैटरी के साथ ये 120 सुपर फ्लैश वायर्ड चार्जिंग और 50 वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 165Hz का पैनल मिलेगा और 1.15mm अल्ट्रा नैरो बेजल्स, लार्ज R-एंगल्स कॉर्नर्स, मल्टी फंक्शनल शॉर्ट की और मेटल फ्रेम मिलेगा।

 

OnePlus 15 की कितनी होगी कीमत

OnePlus 15 की शुरुआती कीमत चाइनीज युआन CNY 3,999 से होती है जो भारतीय रुपये में लगभग 50,000 रुपये बैठती है. ये इसके बेस मॉडल की कीमत है जो 12जीबी रैम+ 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। वहीं हायर एंड मॉडल की बात करें तो 16जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4299 यानी लगभग 53,000 रुपये होगी। 12जीबी रैम+ 512 जीबी स्टोरेज वाला फोन CNY 4599 यानी लगभग 57,000 रुपये में मिलेगा। वहीं सबसे हाई मॉडल 16जीबी रैम+512 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4899 यानी लगभग 61,000 रुपये हो सकती है. कंपनी के फोन का टॉप मॉडल देखें तो ये चीन में 5399 चाइनीज युआन में मिलेगा और भारतीय करेंसी में करीब 67,000 रुपये का मिलेगा। इसमें 16जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज होगी।

 

OnePlus 15 का कैमरा

OnePlus 15 में 50 मेगापिक्सेल+50 मेगापिक्सेल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें रीडिजाइन किया हुआ स्क्वेयर ट्रिपल-रियर कैमरा यूनिट फीचर मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी शूटर होगा।

 

कब से खरीद सकेंगे OnePlus 15

OnePlus 15चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से ग्राहक ये फोन खरीद सकेंगे और कल यानी मंगलवार 28 अक्टूबर से ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button