OnePlus 10 Pro की कीमत में हुई 5000 की कटौती

OnePlus 10 Pro Price :हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है. इस हैंडसेट के दो वेरिएंट्स आते हैं और कंपनी ने अपने इन दोनों ही मॉडल्स की कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती की है, बता दें कि दोनों ही मॉडल नई कीमत के साथ वनप्लस की आधिकारिक साइट और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
OnePlus 10 Pro Price in India
याद दिला दें कि इस वनप्लस स्मार्टफोन को इस साल मार्च में 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था. इस दाम में वनप्लस 10 प्रो के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था. बता दें कि इस हैंडसेट के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 71,999 रुपये में उतारा गया था.
Read more:Drishyam 2 : दृश्यम का सीक्वल है कमाल, क्लाइमेक्स ने मचाया खूब बवाल
वहीं, अब कीमत में 5000 रुपये की कटौती के बाद 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 61,999 रुपये तो वहीं 12 जीबी रैम मॉडल की कीमत 66,999 रुपये हो गई है. इस हैंडसेट के दो कलर ऑप्शन्स हैं, एमरॉल्ड फॉरेस्ट और वॉल्कैनिक ब्लैक.
OnePlus 10 Pro Specifications
OnePlus 10 Pro Price :डिस्प्ले: इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.7 इंच की क्वाड एचडी प्लस फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है.
सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 12 पर काम करता है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर Hasselblad पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.
बैटरी क्षमता: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.