One Nation One Election: मोदी सरकार संसद के शीतकाल सत्र में पेश कर सकती है ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विधेयक, जानें पूरी प्लानिंग
One Nation One Election:नई दिल्ली: मोदी सरकार अपने एजेंडे में आगे बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली भाजपा भरी उत्साह में है। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि संसद के इसी शीतकालीन सत्र में ‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक पेश कर सकती है
सरकारी सूत्रों के अनुसार, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ (ONOP) विधेयक पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा और सभी विधान सभाओं के अध्यक्षों को चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। सितंबर में, केंद्रीय कैबिनेट ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसका मकसद लोकसभा और राज्य चुनाव एक साथ कराना है।
Read more : Raigarh News: लगातार 5 दिन जारी है ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अनिश्चकालीन हड़ताल
हालांकि, इसको लेकर विवाद न हो इसलिए सरकार इस शीतकालीन सत्र में इसे पेश कर उसे जेपीसी के पास भेज सकती है। मोदी कैबिनेट ने एक देश-एक चुनाव पर पूर्व प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद कमेटी की रिपोर्ट को पहले ही मंजूरी दे दी थी। सरकार, इस विधेयक पर आम सहमति बनाने के लिए इसे लोकसभा में पेश करेगी और जेपीसी के पास भेजेगी। संसद में एक राष्ट्र एक चुनाव योजना को लागू करने के लिए संविधान में संशोधन करने के लिए कम से कम छह विधेयक लाने होंगे और सरकार को संसद में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी। सरकार के पास दोनों सदनों में बहुमत भी है।
One Nation One Election दरअसल, वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने एक पैनल घोषित किया था। पैनल द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने इसको मंजूरी दे दी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इसे कानून बनाया जाना है। इसके लिए सरकार अब संसद में विधेयक पेश करने वाली है। जिसे चर्चा के पहले जेपीसी में भेजा जाएगा। मोदी सरकार ने ऐलान किया है कि 2029 में पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने हैं।