लाइफ़स्टाइल

Old Saree To Suit: पुरानी साड़ी से बनाये फेंसी सलवार सूट,जाने इसे बनाने का सही तरीका

पुरानी साड़ी से बनाये फेंसी सलवार सूट

Old Saree To Suit: पुरानी साड़ी से बनाये फेंसी सलवार सूट,जाने इसे बनाने का सही तरीका फैशन की इस नये दौर में नये सलवार सूट का चलन सदाबाहर फैशन में रहता है हम कई साड़ी लेकर रख लेते है लेकिन हम पहन नहीं पते जिससे की साड़ी पुराणी हो जाती है और हम किसीको दे देते लेकिन ये करने से पहले ये जान ले की पुराणी साड़ी से बनाये नये सूट बनाने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

Old Saree To Suit: पुरानी साड़ी से बनाये फेंसी सलवार सूट,जाने इसे बनाने का सही तरीका

Also Read: प्रीमियम लुक और जबरदस्त क़्वालिटी वाली YAMAHA R15 V4 BS6 जिसमे आपको मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

साड़ी की मदद से कैसे बनाए गोटा-पट्टी वाला सलवार-सूट(How to make Gota Patti Salwar Suit using Saree)

साड़ी की मदद से आप भी तैयार कर सकती हैं। फैंसी डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको आजकल आलिया कट और नायरा कट डिजाइन देखने को मिल जाएगा। कोशिश करें कि इस तरह के सलवार-सूट बनवाने के लिए आप फ्लोरल यानी फूल-पत्तियों वाले डिजाइन की साड़ी को चुन सकती हैं।

डेली वियर लुक के लिए प्रिंटेड सूट कैसे तैयार करें(How to create a printed suit for daily wear look)

रोजाना ऑफिस के लिए सलवार-सूट ढूंढ रही हैं तो को चुन सकती हैं। इसके लिए आप प्रिंटेड कॉटन की साड़ी को चुन सकती हैं। आप चाहें तो इसके लिए 2 अलग-अलग साड़ियों को चुन सकती हैं। यह न केवल स्किन फ्रेंडली महसूस होगा। इसे आकर्षक बनाने के लिए आप नेक लाइन में फैंसी बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं

Old Saree To Suit: पुरानी साड़ी से बनाये फेंसी सलवार सूट,जाने इसे बनाने का सही तरीका

2 साड़ियों की मदद से कैसे बनाए सलवार-सूट(How to make a salwar suit using 2 sarees)

अगर आपके पास कपड़ा कम पड़ रहा है तो आप आपस में मिलते-जुलते कलर कंट्रास्ट और सही कॉम्बिनेशन की साड़ी चुनकर प्रिंटेड सलवार-सूट तैयार कर सकती हैं। जॉर्जेट से लेकर सिल्क डिजाइन तक की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। सूट के कमीज आप किसी भी तरह के फैब्रिक की मदद से बना सकती हैं, लेकिन सलवार के लिए आप कोशिश करें कि कॉटन में ही किसी तरह का सॉफ्ट फैब्रिक चुनें बना सकते है

Related Articles

Back to top button