छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

सीएम की घोषणा के साथ पुरानी पेंशन योजना लागू

रायपुर न्यूज पुरानी पेंशन योजना की बहाली की घोषणा के साथ भूपेश बघेल सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत महीने की तनख्वाह से की जाने वाली 10 प्रतिशत की कटौती एक अप्रैल से समाप्त कर दी है. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग की ओर 8 अप्रैल को तमाम विभाग प्रमुखों को जारी आदेश में बताया गया है कि एक नवंबर 2004 और उसके पश्चात् नियुक्त राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने के निर्णय के साथ की जा रही मासिक तनख्वाह में से 10 प्रतिशत की कटौती समाप्त कर दी गई है. इसके साथ ही कमचारियों के अप्रैल माह के वेतन से सामान्य भविष्य निधि नियम अनुसार मूल वेतन का न्यूनतम 12 प्रतिशत सामान्य भविष्य निधि राशि की कटौती की जाएगी.

Related Articles

Back to top button