ऑटोमोबाइल

Ola ने अपने सबसे सस्ते इलेक्टिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत मात्र 1 लाख रूपये और फीचर्स भर-भरकर

Ola ने अपने सबसे सस्ते इलेक्टिक स्कूटर को किया लॉन्च कीमत 1 लाख रूपये मात्र ओला ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। स्कूटर की डिलीवरी प्रोसेस अप्रैल 2024 से शुरू होगी। कंपनी ने ग्राहकों की चिंताओं को दूर करते हुए अपने सभी उत्पादों पर 8 साल या 80,000 किमी तक की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी की भी घोषणा की है।

Ola S1X Scooter बैटरी 

नया Ola S1 X 4 kWh एक बार चार्ज करने पर 190 किमी. की रेंज देने का वादा करता है। 4 kWh बैटरी पैक ई-स्कूटर के S1 X लाइनअप में सबसे बड़ा है।

Ola ने अपने सबसे सस्ते इलेक्टिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत मात्र 1 लाख रूपये और फीचर्स भर-भरकर

Ola S1X Scooter स्पीड 

बेस वेरिएंट Ola S1 X (2kWh) है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 79999 रुपये है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 95 km तक जा सकता है और टॉप स्पीड 85 km/h है। यह 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। 

यह भी पढ़े :हमेशा लगेगी आप खूबसूरत आपको बस कुछ साड़ीयो को अपने कलेक्शन में शामिल करना होगा

Ola S1X Scooter कलर 

ओला S1X को कंपनी ने 7 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर कलर शामिल हैं। जो ऐसे एक अलग लुक देते है। 

Ola S1X Scooter प्राइस 

कंपनी ने दावा किया गया है कि यह 190Km की राइडिंग रेंज दे सकता है. नई S1X 4kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है. इसकी डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी।  निर्माता एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है जो S1 Air से ज्यादा किफायती होगा। इसका नाम S1X होगा और यह ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में एंट्री-लेवल स्कूटर होगा जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी। इसे स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़े :Khatushyam News: खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

Related Articles

Back to top button