बिजनेस

Ola Electric vehicles: Ola कंपनी ने शुरू किया ‘ओला मुहूर्त महोत्सव’, केबल ₹49,999 में मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर और RoadsterX…

Ola Electric vehicles इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को‘ओला मुहूर्त महोत्सव’नाम के ऑफर की घोषणा की। इस ऑफर के तहत 23 सितंबर से 9 दिनों के लिए ओला इलेक्ट्रिक के S1 स्कूटर और RoadsterX मोटरसाइकिल की कीमतें 49,999 रुपये से शुरू होंगी। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘ओला मुहूर्त महोत्सव’ के तहत ग्राहकों को अब पहले कभी न देखी गई कीमतों पर ओला के स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें कहा गया है, ”इस महोत्सव के तहत S1X 2 किलोवाट घंटा और रोडस्टर एक्स 2.5 किलोवाट की कीमत 49,999 रुपये होगी।

 

S1 और RoadsterX के बाकी वैरिएंट्स की क्या होंगी कीमतें

कंपनी ने बताया कि इनके अलावा, S1 Pro+ 5.2 किलोवाट घंटा और RoadsterX+ 9.1 किलोवाट घंटा की कीमत 99,999 रुपये होगी। S1 Pro+ 5.2 किलोवाट घंटा और RoadsterX+ 9.1 किलोवाट घंटा दोनों ही 4680 भारत सेल बैटरी पैक के साथ आते हैं। कंपनी ने कहा कि वे इन कीमतों पर S1 और रोडस्टर की सीमित यूनिट्स ”पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर उपलब्ध कराएगी। इसके संबंध में समय की घोषणा कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोजाना की जाएगी। ओला के एक प्रवक्ता ने कहा, ” मुहूर्त महोत्सव सिर्फ पहले कभी न देखी गई कीमतों के बारे में नहीं बल्कि ये विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) को हर भारतीय तक पहुंचाने के बारे में है।”

 

Read more Raigarh News In Hindi: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया 51 महतारी सदनों का वर्चुअल लोकार्पण, रायगढ़ जिले में भी तीन महतारी सदन समर्पित

 

 

जीएसटी रिफॉर्म्स के पहले दिन शोरूम में टूट पड़ी ग्राहकों की भीड़

Ola Electric vehiclesसोमवार, 22 सितंबर से नई जीएसटी की दरें लागू होने के साथ ही अलग-अलग कार कंपनियों के शोरूम में गाड़ी खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ टूट पड़ी। सरकार ने छोटी गाड़ियों पर जीएसटी को घटाकर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया है। नई जीएसटी दरें लागू होने के साथ-साथ नवरात्रि के पहले दिन जमकर गाड़ियों की खरीदारी हुई। सोमवार को हुई खरीदारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी और हुंडई ने पिछले कई सालों में एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। मारुति ने पहले दिन करीब 30,000 गाड़ियां बेचीं। जबकि हुंडई ने 11,000 और टाटा मोटर्स ने करीब 10,000 गाड़ियों की बिक्री की।

 

Related Articles

Back to top button