oicl recruitment 2025: OICL में निकाली इतने पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

oicl recruitment 2025 द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर भर्ती (OICL Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर शाम 6:30 बजे के बाद शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे। इसके अलावा डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही उपलब्ध होगा। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://orientalinsurance.org.in/विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। इसमें पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया की जानकारी मौजूद होगी।
रिक्त पदों की संख्या 300 है। जिसमें से जनरलिस्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए 285 और हिंदी ऑफिसर्स इसके लिए 15 पद खाली हैं। विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र में यूजी और पीजी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार फॉर्म भर पाएंगे। जल्द ही पात्रता की घोषणा की जाएगी। एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 5 वर्ष और पीडबल्यूडी उम्मीदवारों 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में मिलेगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रीलिम्स टियर-1 का आयोजन 10 जनवरी 2026 को होगा। इसमें चयनित उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में शामिल हो पाएंगे, जिसका आयोजन 28 फरवरी 2026 को होने वाला है। इंटरव्यू की तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है। प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 अंक प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। इसमें तीन विषय शामिल होते हैं- रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटी एप्टिट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज।
तीनों ही सेक्शन के लिए 20-20 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है। रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटी एप्टिट्यूड से संबंधित 35-35 प्रश्न और इंग्लिश लैंग्वेज से संबंधित 30 प्रश्न शामिल होते हैं। वहीं मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होती है। इसमें 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय मिलता है। डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 30 अंक का होता है, जिसके लिए 30 मिनट का समय मिलता है। लेटर राइटिंग पर 10 और निबंध लेखन पर 20 अंक मिलते हैं। इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन? यहाँ जानें
oicl recruitment 2025सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर करियर ऑप्शन में जाकर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुनें।
जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें। दस्तावेजों को अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं।


