देश

Odisha News: बड़ा रेल हादसा हादसा टला! महिमा गोसाईं एक्सप्रेस पटरी से उतरी.. कई ट्रेनों का रूट बाधित..

Odisha News संबलपुर-शालीमार-संबलपुर महिमा गोसाईं एक्सप्रेस गुरुवार सुबह ओडिशा के संबलपुर के पास पटरी से उतर गई। पुलिस और रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति का आकलन करने तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। इस घटना के मद्देनजर आगे की जानकारी का इंतजार है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह कोई ट्रेन पटरी से उतरी है। इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों में इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी है।

 

मुंबई में पटरी से उतरी मालगाड़ी

बीते दिनों मुंबई-पुणे रेल मार्ग पर भोरघाट में मंकी हिल के निकट एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मध्य रेलवे (सीआर) के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है और पुणे जाने वाली दो ट्रेन रुकी हुई हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नील ने बताया कि पर्वतीय भोरघाट रेल खंड में मंकी हिल हॉल्ट स्टेशन के निकट अपराह्न करीब 2 बजे मालगाड़ी का ‘ब्रेक वैन’ (गार्ड का डिब्बा) पटरी से उतर गया। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस घटना में ‘‘किसी के घायल होने की सूचना नहीं है’’।

 

read more Chhattisgarh Daily News: छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन तक 17 जिले में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट…

 

झारखंड में पटरी से उतरी मालगाड़ी

Odisha Newsझारखंड के साहिबगंज जिले में बीते दिनों एक रेलवे यार्ड में पत्थर से लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह घटना झारखंड के साहिबगंज जिले में पूर्वी रेलवे के अंतर्गत आने वाले बड़हरवा रेलवे यार्ड में घटी। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पलट गए। घटना से कोई परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। हम इस संबंध में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button