Odisha news: ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

Odisha news ओडिशा के राउरकेला में बड़ा हादसा हो गया है। यहां शहर के बीरमित्रपुर इलाके में शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के करीब 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मालगाड़ी डिरेल होने के बाद हुई तेज आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग घबरा गए और बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। हालांकि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी से बचने के लिए पुलिस और रेलवे कर्मियों ने हालात को तुरंत काबू में लिया। बता दें कि यह मालगाड़ी एक निजी उद्योग के परिसर में मौजूद ट्रैक पर डिरेल हुई है, जिससे अन्य ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
फैक्ट्री के ट्रैक पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी बीरमित्रपुर से BSL कंपनी के लिए लाइमस्टोन लेकर जा रही थी। ट्रेन जब बीरमित्रपुर के एक प्राइवेट फैक्ट्री ट्रैक पर प्रवेश कर रही थी, तभी अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसा कैसे हुआ, इसका सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही किसी के घायल होने की खबर है। मालगाड़ी के सभी डिब्बों में सामान भरा हुआ था, लेकिन उसमें कोई यात्री नहीं थे।
ट्रैक ठीक करने का काम जारी
Odisha newsवहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और मरम्मत का काम शुरू कर दिया। रेलवे कर्मचारी पूरे ट्रैक को साफ करने और बोगियों को हटाने में जुटे हुए हैं। यह हादसा रेलवे के मुख्य ट्रैक पर नहीं, बल्कि एक निजी उद्योग के परिसर में मौजूद ट्रैक पर हुआ है, इसलिए मुख्य रेल सेवाओं पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है। बीरमित्रपुर इलाके की यह फैक्ट्री लाइमस्टोन के लिए जानी जाती है और वहां अक्सर मालगाड़ियां आती-जाती रहती हैं