देश

Odisa News: जवानों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़

Odisa News: Fierce encounter between soldiers and Maoists

Odisa News: भुवनेश्वर: मंगलवार सुबह ओडिशा के बौध जिले के मनमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत नालिकुम्पा जंगलों में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों और माओवादी कैडरों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक इलाके में एसओजी जवानों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी शुरु हई. जिस पर जवानी कार्रवाई भी हुई.

 

Read more: Loan Fraud News : अगर आपके नाम पर एक्टिव है फ्रॉड लोन और क्रेडिट कार्ड, तो ऐसे करें चेक..

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसओजी के जवानों ने मंगलवार सुबह नालिकुम्पा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया और जवानों को आता देख माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. जो खबर लिखे जाने तक जारी थी.

Read more: IPO of Nova Agritech Limited: अब इंतजार खत्म! खुला इस कंपनी का आईपीओ, जानिए कितना कैसे मिल सकता है रिटर्न ?

जवानों ने जंगल में एक माओवादी कैम्प का भंडाफोड़ किया है. इसके अलावा विस्फोटक, हथियार समेत नक्सल समाग्रियां बरामद की गई है. पिछले कुछ महीनों में इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच समय-समय पर मुठभेड़ होती रही है.

Related Articles

Back to top button