बिजनेस

NSE Holidays: गणेश चतुर्थी के कारण कल बंद रहेगा शेयर बाजार? किन शहरों में रहेगी बैंकों की छुट्टी… जानें यहां…!

NSE Holidays: बुधवार, 27 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान गणेश के भक्त अपने-अपने घरों में मूर्ति की स्थापना करेंगे। गणेश चतुर्थी के त्योहार को लेकर शेयर बाजार निवेशकों के साथ-साथ बैंक ग्राहकों के मन में सवाल उठ रहे हैं क्या कल शेयर बाजार और बैंक बंद रहेंगे या नहीं? यहां हम आपके सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं। एनएसई और बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार, 27 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी। इस दौरान, इक्विटी मार्केट का सारा कामकाज बंद रहेगा। बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार प्रत्येक शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं।

 

गणेश चतुर्थी के मौके पर सिर्फ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

शेयर बाजार के अलावा, बैंकों की बात करें तो गणेश चतुर्थी के बड़े मौके पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी, जबकि बाकी अन्य राज्यों में बैंक सामान्य दिनों की तरह कामकाज करते रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार, 27 अगस्त को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

दिल्ली समेत बाकी सभी राज्यों में नहीं होगी बैंकों की छुट्टी

गणेश चतुर्थी के बड़े मौके पर देश की राजधानी दिल्ली समेत बाकी अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बाकी दिनों की तरह कामकाज जारी रखेंगे। बताते चलें कि गणेश चतुर्थी का त्योहार अलग-अलग राज्यों में कई अन्य नामों से मनाया जाता है।

 

Read more Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ में 90% बच्चों के Adhar Card रिजेक्ट, आखिर क्यों हो रहे रिजेक्शन ? जानें बजह

 

 

इन दो राज्यों में लगातार दो दिन बंद रहेंगे बैंक

NSE Holidaysबुधवार, 27 अगस्त के अलावा ओडिशा और गोवा में गुरुवार, 28 अगस्त को भी सभी बैंक बंद रहेंगे। गोवा में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन भी सेलिब्रेट किया जाता है। जबकि, ओडिशा में नुआखाई महोत्सव के मौके पर छुट्टी रहेगी। नुआखाई, ओडिशा का एक प्रमुख लोक-पर्व है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि गोवा और ओडिशा में लगातार दो दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। जिसके बाद शुक्रवार और शनिवार को बैंक सामान्य दिनों की तरह कामकाज करेंगे।

Related Articles

Back to top button