ऑटोमोबाइल

Auto Update : नहीं कर पाओगे अब महिंद्रा  XUV300 की बुकिंग, जाने क्या है पीछे की वजह 

Auto Update : नहीं कर पाओगे अब महिंद्रा  XUV300 की बुकिंग, जाने क्या है पीछे की वजह  वर्तमान समय में Mahindra ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 के लिए बुकिंग स्वीकार करना बंद कर दिया है। इसके पीछे की वजह भी  सामने आई है जो की खबर के माध्यम से आपको बताना चाहा रहे हि इसलिए खबर में अंत तक बने रहे और इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको  यह पता चल सके की आने वाले समय में महिंद्रा और क्या उपडेट ला सकता है चलो आपको बताते है आखिर क्यों करि महिंद्रा ने इस गाड़ी की बुकिंग को बंद.

आखिर क्या है इसके पीछे की वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दे तो Mahindra ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 के लिए बुकिंग स्वीकार करना बंद कर दिया है। पकिहे की वजह यह  सामने आई है की के मुताबिक कंपनी मौजूदा समय में स्टॉक खत्म कर रही है और इसके लिए नई बुकिंग लेना बंद कर दिया गया है। इसका सीधा सा मतलब यह है की अब्ब यह गाड़ी मार्किट में उपलब्ध नहीं हो पाएगी और ग्राहक इस गाड़ी को नहीं खरीद पाएगे सीधी सी बात यह है आएये और जाने क्या करेगी महिंद्रा कंपनी इस गाड़ी को बंद करने के बाद और क्या हो सकता है।

Auto Update : नहीं कर पाओगे अब महिंद्रा  XUV300 की बुकिंग, जाने क्या है पीछे की वजह 

भविष्य में पेश कर सकता है ये मॉडल

भविष्य में आने वाली XUV300 में मौजूदा के समान 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (110ps/200Nm), 1.5-लीटर, डीजल इंजन (117ps/300Nm) और 1.2-लीटर, TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन (130ps/250Nm) मिलेंगे। और आपको बता दे की इस पावरफुल गाड़ी में आपको ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT विकल्प मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ मिल सकती है। अभी के ज़माने में सभी लोग सेफ्टी को लेकर भी बहुत अवेयर हो चुके है है इसके लिए सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC और TPMS से लैस हो सकती है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की भावी समय में इस गाड़ी की कीमत नो लाख रूपये तक जा सकती है |

यह भी पढ़िए :-   इन नए रंगो में Mahindra Thar और Scorpio  बाजार में उपलब्ध , ये है खास कलर

XUV 300 Facelift का इंटीरियर

वही  आपको बता दे की XUV 300 Facelift का इंटीरियर हाल ही में लॉन्च हुए XUV400 EL Pro वेरिएंट के समान होने की उम्मीदस कर सकते है परन्तु अभी कंपनी की और से ऐसी कोई बात शामने नहीं आई है  । इस गाड़ी में नई थीम और अतिरिक्त फीचर्स के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा। अपडेटेड एक्सयूवी300 में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज कंट्रोल, 10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और टाइप-सी चार्जर शामिल हैं।

Auto Update : नहीं कर पाओगे अब महिंद्रा  XUV300 की बुकिंग, जाने क्या है पीछे की वजह 

जाने इस गाड़ी के खास स्पेसिफिकेशन

एक्सयूवी 300 अपरिवर्तित रहेगी और इसे 115 एचपी, 300 एनएम वाा 1.5-लीटर टर्बो डीजल, 110 एचपी, 200 एनएम 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 130 एचपी, 230 एनएम 1.2-लीटर टर्बोस्पोर्ट वर्जन के साथ पेश की जाती रहेगी। गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या एएमटी ऑटोमैटिक शामिल होगा।

यह भी पढ़े: Maruti की इस 7-सीटर फैमिली कार ने फॉर्च्यूनर और इनोवा को पीछे छोड़ा, कीमत 8.70 लाख और 26 किलोमीटर का कंटाप माइलेज 

Related Articles

Back to top button