देश

अब नहीं चलेगी ऐसी नोट…न बैंक वापस लेगा और न आरबीआई….

अब नहीं चलेगी ऐसी नोट… न बैंक वापस लेगा और न आरबीआई


आप यदि अब तक नोटो पर कुछ लिखते हुए आए है, तो अब जरा सावधान हो जाइये. क्योंकि यदि अब नोटों को लेकर यदि आपने ये जानबूझकर किया तो समझ जाइये कि आपको चपत लगने वाली है. आरबीआई ने अपनी क्लीन नोट पॉलिसी में संसोधन किया है.

क्लीन नोट पॉलिसी में किए गए संसोधन में यदि धार्मिक या राजनीतिक नारे लिखे पाए गए नोटों को अब न तो बैंक लेंगे, न ही बदलेंगे. बाजार में भी ऐसे नोट मान्य नहीं होंगे.आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक संजीव प्रकाश द्वारा जारी संशोधित पॉलिसी के मुताबिक, राजनीतिक या धार्मिक नारों-संदेशों के साथ कोई भी नोट कानूनी निविदा नहीं रह जाएगा. यह सीधे खारिज कर दिए जाएंगे.

क्लीन नोट पॉलिसी के तहत इन नोटो को बैंक को बदलना ही होगा

धब्बे और रंग लगे नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और उन्हें बैंकों को बदलना ही होगा. ऐसे नोट बैंक पुन: प्रचलन में नहीं लाएंगे. नए दिशानिर्देशों के अनुसार,बैंक के रीजनल या जोनल मैनेजर औचक निरीक्षण करेंगे और आरबीआई को रिपोर्ट करेंगे कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं.

Related Articles

Back to top button