अन्य खबर

अब रेस्टोरेंट जैसी इडली बनाना होगा आसान Best Idli Maker के संग ,देखे बेस्ट ऑप्शन

अब रेस्टोरेंट जैसी इडली बनाना होगा आसान Best Idli Maker के संग ,देखे बेस्ट ऑप्शन

अब रेस्टोरेंट जैसी इडली बनाना होगा आसान Best Idli Maker के संग ,देखे बेस्ट ऑप्शन इडली जिसे खाना हर किसी को पसंद है ,लेकिन बनाना मुश्किल लगता है ,तो परेशान होने की जरुरत नहीं आज हम आपके साथ शेयर करेंगे Best Idli Maker के बेस्ट ऑप्शन जिसमे आप रेस्टारेंट जैसी टेस्टी इडली घर पर ही तैयार कर सकेंगे।

यह भी पढ़े :Tata Nano Electrical Car : टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार अपने चार्मिंग लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ नए अवतार में करेगी धांसू एंट्री

अब रेस्टोरेंट जैसी इडली बनाना होगा आसान Best Idli Maker के संग ,देखे बेस्ट ऑप्शन

साउथ इंडिया खाने के शौकीन है ,  रोज बाहर जाकर खाना मेहगा पड़ रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि Best Idli Maker झटपट बनाकर तैयार करेगा साथ ही आपको घर बैठे रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट इडली मिलता है। इन्हें इन इडली मेकर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है ,और इसमें इडली जल्द ही बनकर तैयार हो जाती है जिसमे जलने का डर भी नहीं होता।

इन इडली मेकर नॉन स्टिकी हैं, जिसमें आपकी इडली चिपकती और जलती नहीं साथ ही अच्छी शेप में बनकर तैयार हो जाती है। इनमें सुबह शाम के स्नैक्स इडली ,ढोकला बनाकर मिंटो में तैयार कर सकते  हैं। और कई तरह के डिस बना सकते है जैसे- मोदक, खांडवी, मोमोज ।

प्रेस्टीज हार्ड एनोडाइज्ड मल्टी कढ़ाई

इंडक्शन बेस यह इडली मेकर आपको इडली स्टैंड, ढोकला स्टैंड और स्टीमर, गोल बॉटम की सुविधा है। ये Idli Maker हार्ड एनोडाइज्ड मल्टी कढ़ाई में 4.5 लीटर की क्षमता है।

टिकाऊ हैंडल वाला यह इडली मेकर आपको स स्टोवटॉप पर भी आसानी से काम करता है। नॉन स्टिक होने की वजह से इसमें इडली  जलती नहीं है। यह इडली मेकर मजबूत और लाइट वेट है इस इडली मेकर पर 14 %तक की छूट पर यह आपको 3,090 में पड़ेगा।

विनोद स्टेनलेस स्टील डीलक्स मल्टी कढ़ाई 6 प्लेट

प्रीमियम स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया यह इडली मेकर को आसानी से साफ़ किया जा सकता है।  इस Idli Maker को काफी बढ़िया क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है, इसी वजह से यह लम्बे समय तक नए जैसा रहता है और ख़राब भी नहीं होता है।इसमें बहुत अच्छी तरह से और जल्दी इडली पक जाता है। इसकी कीमत की बात करे तो यह 15 %तक की छूट पर यह आपको मात्र 2,719 में मिलता है।

इसमें स्टील डीलक्स मल्टी कढ़ाई 6 प्लेट दी गयी है, जिसमे आपको 26 सेमी में देखने को मिल जाएगी। इस इडली मेकर में ढोकला और मोमोज स्टीमर मेकर की सुविधा दी है।

अब रेस्टोरेंट जैसी इडली बनाना होगा आसान Best Idli Maker के संग ,देखे बेस्ट ऑप्शन

पिजन क्लासिक स्टेनलेस स्टील इडली कुकर

इस पिजन इडली मेकर में आप एक साथ बहुत सारी इडली आसानी से बना सकते है , ये Idli Cooker आपको 6 प्लेट दिए गए है। जिसमे आप कम से में ज्यादा से ज्यादा इडली बनाकर तैयार कर सके , यह बहुत सुरक्षित तरीके से काम करता है इसमें जलने जैसे खतरा कम बना रहता है।

इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है ,इसकी कीमत पर आपको 25 %तक का डिस्काउंट मिलता है जिसकी कीमत बाद में 1,320है। ये स्टेनलेस स्टील इडली कुकर व्हिसल इंडिकेटर शामिल है , इसमें जंग रोधी Idli Stand सिल्वर ढक्कन दिया गया है। यह अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लगता है।

यह भी पढ़े :Cg News: देखें किन जिलों में बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव

Related Articles

Back to top button