लाइफ़स्टाइल

अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में

अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में

अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में अक्सर गर्मियों में बहार जाने का मन नहीं करता है। और गर्मियों के दिनों में धुप में चेहरे और बॉडी में टैनिंग होती है इस टैनिंग और डलनेस को हटाने के लिए अब आप घर पे ही मिंटो में आसानी से फेसिअल कर सकते है। आज हम आपके साथ कुछ फेसिअल के आसान तरीके के शेयर करेंगे।

यह भी पढ़ेबादशाह बनकर आया Hero का 320km तगड़ी रेंज जोरदार सस्पेंस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर,कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स के साथ

अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में

गर्मियों में पसीने की वजह से उसपे डस्ट धूल मिटटी की लेयर जम जाती है जिसकी वजह से खुजली जलन जैसे परेशानिया होती है। तो इन सभी चीजों से छुटकारा पाने के लिए ये आसान से फेसिअल को ट्राय करे। जो आपकी स्किन को नमी और सॉफ्टनेस के साथ साथ ग्लोइंग नेचुरल लुक देगा।

तेज धुप में बॉडी और चेहरे पे टैनिंग होने लगती है जिसकी वजह से चेहरा अजीब लगने लगता है। और रंग काला होने लगता है ,गर्मियों में चेहरे की त्वचा पे कई तरह  इफेक्ट्स होने लगते है। जैसे पिम्पल्स आना ,खुजली ,जलन ,रफ़ स्किन ,मुहासे ,ब्लैकहेड्स ,और कई तरह तरह के रिएक्शन होने लगते है। इसके लिए चेहरे को प्रॉपर केयर की जरुरत होती है।

फेसिअल करने के लिए आप इन घरेलु  चीजों से कर सकते है जैसे : कोल्ड फेसिअल , एलोवेरा , पपीता , दही  और कई तरह से फेसिअल कर सकते है।

अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में

कोल्ड फेसिअल 

अब किसी महंगी और ब्रांडेड क्रीम इस्तेमाल करने की जरूर नहीं पड़ेगी। घर में रखे हुए फ्रीजर में रखी हुई बर्फ से आप एक अच्छा खासा फेसिअल कर सकते है। बर्फ से चेहरे पे 10 से 15 मिंट तक अच्छे से मालिश करे। ये चेहरे को कूलिंग और रिलैक्सिंग रखेगा। इससे टैनिंग काम होती है और ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद करता है। एक हफ्ते के अंदर ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। इसके किसी तरह  साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है।

पपीता

ड्राई फेस मास्‍क शीट मार्केट से खरीद लें। इसमें पपीते को कद्दूकस करके डाल लें और फ्रीजर में रख लें। शीट मास्‍क को ठंडा होने पर चेहरे पर लगाएं। कुछ 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।इससे चहरे पे नमी बनी रहेगी और डेड स्किन को क्लीन करेगा।

एलोवेरा 

एलोवेरा के अंदर का वाइट जेली एक कटोरी में निकल ले अब उसे चेहरे पे 5 से 10 मिंट तक मसाज करे। और थोड़ी देर बाद चेहरे को वाश कर ले। चेहरे को क्लीन टॉवल की सहायता से हलके हलके हाथो से पोछ ले। अब चेहरे पे मोसराइज़र क्रीम लगाए। रात में सोते समय मेकअप क्लीन करके फेस वाश का इस्तेमाल करे।

यह भी पढ़े :Raipur News: रायपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत नशे के विरुद्ध लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाहियां। अपराधियों में दिख रहा भय

Related Articles

Back to top button