अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में
अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में
अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में अक्सर गर्मियों में बहार जाने का मन नहीं करता है। और गर्मियों के दिनों में धुप में चेहरे और बॉडी में टैनिंग होती है इस टैनिंग और डलनेस को हटाने के लिए अब आप घर पे ही मिंटो में आसानी से फेसिअल कर सकते है। आज हम आपके साथ कुछ फेसिअल के आसान तरीके के शेयर करेंगे।
अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में
गर्मियों में पसीने की वजह से उसपे डस्ट धूल मिटटी की लेयर जम जाती है जिसकी वजह से खुजली जलन जैसे परेशानिया होती है। तो इन सभी चीजों से छुटकारा पाने के लिए ये आसान से फेसिअल को ट्राय करे। जो आपकी स्किन को नमी और सॉफ्टनेस के साथ साथ ग्लोइंग नेचुरल लुक देगा।
तेज धुप में बॉडी और चेहरे पे टैनिंग होने लगती है जिसकी वजह से चेहरा अजीब लगने लगता है। और रंग काला होने लगता है ,गर्मियों में चेहरे की त्वचा पे कई तरह इफेक्ट्स होने लगते है। जैसे पिम्पल्स आना ,खुजली ,जलन ,रफ़ स्किन ,मुहासे ,ब्लैकहेड्स ,और कई तरह तरह के रिएक्शन होने लगते है। इसके लिए चेहरे को प्रॉपर केयर की जरुरत होती है।
फेसिअल करने के लिए आप इन घरेलु चीजों से कर सकते है जैसे : कोल्ड फेसिअल , एलोवेरा , पपीता , दही और कई तरह से फेसिअल कर सकते है।
अब घर बैठे गर्मियों में पार्लर जैसा Facial करे मिंटो में
कोल्ड फेसिअल
अब किसी महंगी और ब्रांडेड क्रीम इस्तेमाल करने की जरूर नहीं पड़ेगी। घर में रखे हुए फ्रीजर में रखी हुई बर्फ से आप एक अच्छा खासा फेसिअल कर सकते है। बर्फ से चेहरे पे 10 से 15 मिंट तक अच्छे से मालिश करे। ये चेहरे को कूलिंग और रिलैक्सिंग रखेगा। इससे टैनिंग काम होती है और ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद करता है। एक हफ्ते के अंदर ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। इसके किसी तरह साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है।
पपीता