Realme और Xiaomi को टक्कर देने आ रहा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन, शानदार डिजाइन के साथ मचाएगा धूम
Realme और Xiaomi को टक्कर देने आ रहा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन, शानदार डिजाइन के साथ मचाएगा धूम
Realme और Xiaomi को टक्कर देने आ रहा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन, शानदार डिजाइन के साथ मचाएगा धूम. आज भारत और दुनिया के बाकी देशों में Nothing कंपनी का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन, Nothing Phone 2a लॉन्च होने के लिए तैयार है. ये पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि इस फोन में MediaTek 7200 Ultra चिपसेट होगा. माना जा रहा है कि Nothing Phone 2a के जरिए Carl Pei की कंपनी मिड-रेंज मार्केट में कब्जा जमाने वाली कंपनियों रियलमी और श्याओमी को टक्कर देना चाहती है. बता दें दोनों ही बाकी देशों में मौजूद है. अब आइये जानते है इस स्माटर्फोने के बारे में…
Realme और Xiaomi को टक्कर देने आ रहा Nothing Phone 2a स्मार्टफोन, शानदार डिजाइन के साथ मचाएगा धूम
Nothing Phone 2a design and specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि फोन में MediaTek 7200 Ultra चिपसेट होगा. Nothing कंपनी ने Phone 2a के डिजाइन के बारे में कई बड़ी बातें पहले ही बता दी हैं. उन्होंने ये कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन में पीछे की तरफ वही खास डिजाइन होगा जिसे “ग्लाइफ इंटरफेस” कहा जाता है. पीछे की तरफ, इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला डुअल-कैमरा सेटअप हो सकता है. फोन फ्लैट डिजाइन और एजेज मिलेंगे जो दो कलर (ब्लैक और व्हाइट) में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़े: 6000mAh बैटरी के साथ Infinix ने 7,799 रूपये में लॉन्च किया धांसू फोन, जाने खुबियां
Nothing Phone 2a expected price and live-stream
आज यानी 5 मार्च को शाम 5 बजे भारत और दुनिया भर में एक लॉन्च इवेंट के जरिए नथिंग फोन 2a को लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट को ‘फ्रेश आइज़’ कहा जाता है और इसे आप सीधे नथिंग के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. कीमत की बात करे तो वैसे तो Nothing कंपनी ने अभी Phone 2a की कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में एक वीडियो में कंपनी के CEO Carl Pei ने ये बताया है कि लंदन की इस कंपनी का ये आने वाला स्मार्टफोन करीब ₹25,000 रुपये में मिलेगा. ये Nothing का अब तक का सबसे सस्ता फोन होगा.