Nokia C21 Plus के कीमत में हुई भारी कटौती
Nokia C21 plus price:फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को Nokia C21 Plus फोन पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह ऑफर जानने के बाद आप खुद को इस फोन को खरीदने से रोक नहीं पाएंगे. नोकिया के इस मोबाइल की कीमत 11,999 रुपये है लेकिन इसे आप फ्लिपकार्ट डिस्काउंट के साथ 9,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फोन पर कई बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर से पेमेंट करने वाले ग्राहकों 490 रुपये के कैशबैक भी मिलेगा. जिसके बाद इसकी कीमत 9,309 रुपये हो जाएगी.
इसके अलावा कंपनी Nokia C21 Plus पर 9,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी रही है. एक्सचेंज ऑफर के साथ इस फोन की कीमत सिर्फ 59 रुपये रह जाएगी. हालांकि, एक्सचेंज ऑफर की कीमत आपको द्वारा बदले जा रहे फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है.
Read more:पेंशन के नियम होने जा रहा है बदलाव,जानिए बड़े बदलाव से कर्मचारियों को नुकसान या फायदा
Nokia C21 Plus फोन में 6.5 इंच का IPS LCD मिलता है. इसका पिक्सेल रिजोलूशन 720×1600 है. मोबाइल की कैपेसिटिव टचस्क्रीन बेजल-लेस है, जिसके टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. साथ ही, स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.55% है. कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है. यह फोनऑक्टा-कोर SC9863A चिपसेट से लैस है. यह फोन 4GB रैम के साथ आता है.
कंपनी फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. इसमें एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. वहीं, फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन का कैमका सेटअप पोर्ट्रेट, पैनोरमा और एचडीआर को सपोर्ट करता है.
Nokia C21 plus price:सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W को चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करता है. अगर बात करें फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की, तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.