देश

Noida Nikki Murder Case: दहेज के लिए जिंदा जलाने वाला आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस से छीन रहा था हथियार…

Noida Nikki Murder Case ग्रेटर नोएडा में दहेज के मामले से जुड़े निक्की हत्याकांड में पत्नी को मारने वाले आरोपी पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. पुलिस की इस मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लगने की खबर है. जानकारी के अनुसार आरोपी विपिन ने मेडिकल कराने के दौरान भागने की कोशिश की. वहीं विपिन के एनकाउंटर के बाद निक्की के पिता ने कहा कि विपिन के छाती में गोली मारनी चाहिए.

दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है, वह खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है. वहीं आरोपी विपिन भाटी को पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.

 

ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास विपिन का एनकाउंटर हुआ है, विपिन के पैर में गोली लगी है. विपिन के ऊपर अपनी पत्नी को जला कर मारने का आरोप है, आरोपी को मेडिकल के लिए पुलिस जा रही थी. इसी दौरान पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था विपिन और पुलिस का हथियार छीनने की कोशिश भी की थी.

इससे पहले मृतका निक्की के पिता ने आरोपियों के फांसी की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि वह हत्यारे हैं और उनका एनकाउंटर हो व उनके घर पर बुलडोजर चले.

 

Read more Advance Salary: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए GOOD NEWS! समय से पहले जारी होगी अगस्त की सैलरी-पेंशन, चेक करें डिटेल्स…

 

 

निक्की की सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला

Noida Nikki Murder Caseइसके साथ ही भावुक होते हुए मृतका के पिता ने कहा कि उसकी सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और उसके पति ने उसे आग लगा दी. वे दहेज मांगते रहे, अब उनकी माँगें पूरी हो गई हैं. मैंने अभी-अभी अपनी बेटी की शादी रीति-रिवाज से की है. अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की माँगें पूरी हो गई हैं.

Related Articles

Back to top button