छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Nikay Chunav Nomination : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में नामांकन भरने मात्र दो दिन, 11 फरवरी को होगा मतदान..

Nikay Chunav Nomination:छत्‍तीसगढ़ में निकाय चुनाव में कैंडिडेट्स की स्थिति लगभग साफ हो गई है। प्रत्‍याशियों के पास नामांकन (Nikay Chunav Nomination) जमा करने के लिए मात्र दो दिन का समय है। 27 और 28 जनवरी को प्रत्‍याशी नामांकन दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद नॉमिनेशन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।

 

निकाय चुनाव प्रत्याशी 28 जनवरी तक नामांकन (Nikay Chunav Nomination) भर सकेंगे। इसके लिए पार्षद, मेयर के पद के लिए उम्‍मीदवारों ने नामांकन खरीदे हैं। इन दावेदारों को आज और कल दोपहर 3 बजे तक पर्चा भरना होगा। इसके बाद इन नामांकन फॉर्म की जांच की जाएगी। जांच के बाद नामांकन वापसी के लिए दावेदारों के पास 31 जनवरी दोपहर 3 बजे तक का समय है। इसके बाद साफ हो जाएगा कि चुनावी मैदान में कौन-कौन हैं।

 

11 फरवरी को होगा मतदान

छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Nikay Chunav Nomination) एक चरण में होगी। इसके लिए राज्‍य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान की तारीख 11 फरवरी तय की गई है। मतदान के बाद 15 फरवरी को इसके परिणाम आ जाएंगे। इसके बाद पंचायत के चुनावों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

बीजेपी ने किए प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान

 

Nikay Chunav Nominationबीजेपी ने कल दोपहर के समय में नगर पालिका अध्‍यक्ष और इसके बाद मेयर के नामों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी से महापौर के उम्‍मीदवारों (Nikay Chunav Nomination) के नामों की स्थिति साफ हो गई है। नगरीय निकायों में प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान करने के बाद संगठन में विरोध भी शुरू हो गया है। सुकमा में एक साथ करीब 18 बीजेपी के लोगों ने इस्‍तीफा दिया है

Related Articles

Back to top button