खेल

Newzealand की सड़कों पर ‘Crocodile Bike पर’हार्दिक पंड्या ने दिखाया अपना स्वैग

Newzealand:हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड  पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टी20 मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और न्यूजीलैंड टीम के अगुआ केन विलियमसन  को वेलिंगटन की सड़कों पर ‘Crocodile Bike’ की सवारी का लुत्फ उठाते हुए देखा गया.

पंड्या और केन विलियमसन का यह वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. वीडियो में दोनों ने चेहरे पर काले रंग का चश्मा लगा रहा है. हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन अपनी अपनी टीम की जर्सी पहने ‘Crocodile Bike’की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने इससे पहले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 ट्रॉफी का अनावरण किया.

 

Read more:Raigarh News:-सड़क निर्माण में लापरवाही पर एसडीओ PWD धरमजयगढ़ और ठेकेदार को कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जारी किया नोटिस

 

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद 3 मैाचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे में भारतीय टीम की अगुआई शिखर धवन करेंगे. कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे. न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी. भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच 18 से 30 नवंबर तक लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली जाएगी जिसमें टी20 और वनडे सीरीज शामिल है.

Newzealand:और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच माउंटमानुगेई में 20 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से ईडन पार्क से होगी जबकि दूसरा वनडे 27 नवंबर को सिडन पार्क वहीं तीसरा और आखिरी वनडे 30 नवंबर को हेग्ले ओवल में आयोजित होगा.

Related Articles

Back to top button