News Raigarh: दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर गोगा बाबा कला समिति की बैठक संपन्न

News Raigarh: रायगढ़ l स्थानीय जुट मिल क्षेत्र के गोगा मंदिर चौक में श्री गोगा बाबा कला समिति द्वारा दुर्गा पूजन समारोह के पैंतिसवा साल धूम धाम से मनाये जाने के लिये आवश्यक बैठक रखी गयी थी l दुर्गोत्सव की तैयारी को लेकर समिति की हुई में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गयी l वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया l बैठक में संरक्षक चतुर गजभिये, गुलाब चंद जैन,सत्यनारायण जैन ,जोगेंद्र गजभिये ,राजेश जैन ,संजय विश्वास,मुकेश गजभिये ,सुभाष मित्तल ,रामेश्वर सिंह, दिनेश बानी,अनिल जैन ,हरीश गुप्ता,अशोक जैन ,महेश उइके ,लक्ष्मीनारायण उइके , हरीशचंद्र बानी एवं कार्यारणी में प्रमुख रूप से विशाल जैन ,अमित विश्वास (रिंकू) ,वीरेंद्र गजभिये ,अजित विश्वास (रिक्की),संदीप अग्रवाल,नरेश गजभिये ,सुदेश गजभिये,प्रदीप बोरकर, किशन गजभिये,अशोक मेश्राम ( छोटू),भौमिक सोनी ,मुकेश अग्रवाल,पंकज अग्रवाल ,राहुल बानी,प्रकाश गजभिये,अमित बानी ,सुमित बानी,शैलेश बोरकर,दिलीप राय ,राकेश डिग्रस्कर ,सुमित सेन गुप्ता,सतीश राय,अरुण रामटेके,अमित अग्रवाल ,जीतेन्द्र राकेश , राहुल अधिकारी ,रितेश जैन ,नितेश जैन ,राजू बानी,शेखर गजभिये,दीपक उइके,सलामत ,कुलदीप उइके,गोविंदा गजभिये,अमित जैन,आयुष जैन ,धर्मेंद्र उइके ,विनय बानी, प्रियांशु गुप्ता ,हनी उईके,भीमा,सोनू,टिक्कू,रोहित,अरमान और अन्य सदस्य उपस्थित थे l