देश

New York Manhattan Firing Video: देर रात ऑफिस बिल्डिंग में अंधाधुंध फायरिंग, बंदूकधारी ने पुलिस अधिकारी समेत 5 की हत्या…

New York Manhattan Firing Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क के मैनहैटन में बंदूकधारी ने ऑफिस बिल्डिंग में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में पुलिस अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। आरोपी शेन तामुरा ने खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद इलाके को सील कर दिया है और FBI भी जांच में शामिल हो गई है। मेयर ने लोगों से एरिया से दूर रहने की अपील की। अमेरिका में इस साल Mass Shooting का यह 254वां मामला

 

 

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) न्यूयॉर्क ऑफिस मिडटाउन मैनहट्टन में हुई इस गोलीबारी की जांच और कार्रवाई में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की मदद कर रहा है। एफबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हमें आज शाम मिडटाउन मैनहट्टन में हो रहे सक्रिय अपराध स्थल की जानकारी है। एफबीआई के न्यूयॉर्क एजेंट एनवाईपीडी को सहायता प्रदान कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बंदूकधारी शेन तामुरा एक 44-मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में घुस जाता है। वहां Blackstone और NFL का हेडक्वार्टर स्थित हैं। ऑफिस बिल्डिंग में घुसकर आरोपी ताबड़तोड़ अंधाधुंध फायरिंग करने लगता है। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही NYPD के अधिकारी समेत पांच नागरिकों की मौत हो जाती है। इसके बाद कोहराम मच जाता है। लोग इधर-उधर भागने लगते हैं।

मैनहैटन स्थित बिल्डिंग में सोमवार शाम हुई फायरिंग

 

न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट (FDNY) ने जानकारी दी कि उन्हें सोमवार शाम पार्क एवेन्यू स्थित इस बिल्डिंग से कॉल आई थी कि किसी को गोली लगी है। हालांकि, विभाग के प्रवक्ता ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मेयर एडम्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “न्यूयॉर्क वासियों: मिडटाउन में फिलहाल एक एक्टिव शूटर इन्वेस्टिगेशन चल रही है। कृपया उचित सुरक्षा सावधानियां बरतें और अगर आप इस इलाके में हैं तो बाहर न निकलें। हालांकि, इस दरमियान बताया जा रहा है कि शूटर ने खुदको गोली मार ली।

 

Read more Health Tips: हर सुबह एक गिलास लौकी का जूस पीने से शरीर को मिलते हैं ये 3 बड़े फायदे..

 

 

मैनहैटन स्थित बिल्डिंग में सोमवार शाम हुई फायरिंग

 

New York Manhattan Firing Video फायर डिपार्टमेंट (FDNY) ने जानकारी दी कि उन्हें सोमवार शाम पार्क एवेन्यू स्थित इस बिल्डिंग से कॉल आई थी कि किसी को गोली लगी है। हालांकि, विभाग के प्रवक्ता ने ज्यादा जानकारी नहीं दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मेयर एडम्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “न्यूयॉर्क वासियों: मिडटाउन में फिलहाल एक एक्टिव शूटर इन्वेस्टिगेशन चल रही है। कृपया उचित सुरक्षा सावधानियां बरतें और अगर आप इस इलाके में हैं तो बाहर न निकलें। हालांकि, इस दरमियान बताया जा रहा है कि शूटर ने खुदको गोली मार ली।

Related Articles

Back to top button