New Yojana : 9वीं से 12वीं तक की बेटियों को पढ़ाई के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपए, यहाँ की सरकार ने शुरू की ये योजनाएं
New Yojana: गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नौवीं से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शनिवार को दो योजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं के लिए सरकार ने राज्य के बजट में 1,650 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘नमो लक्ष्मी योजना’ के तहत सरकार नौवीं से 12 कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को चार वर्षों में 50 हजार रुपये प्रदान करेगी, जबकि 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान वर्ग चुनने वाली लड़कियों और लड़कों को ‘नमो सरस्वती विज्ञान साधना योजना’ के तहत 25 हजार रुपये प्रदान किये जाएंगे।
Read more: मुख्यमंत्री ने श्रीमती सावित्री बाई फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
New Yojana: राज्य सरकार ने एक बयान में कहा, ”लड़कियों को शिक्षित करने, उन्हें माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए इस वर्ष ये दो महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं।” मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद के ज्ञानदा हाई स्कूल से इन योजनाओं की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में राज्य भर के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 35 हजार विद्यार्थियों व शिक्षकों ने डिजिटल तरीके से हिस्सा लिया। पटेल ने प्रधानमंत्री का बधाई संदेश पढ़ा और कहा कि ये योजनाएं गुजरात में महिलाओं और युवाओं को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने का मौका देंगी और उनका कल्याण सुनिश्चित करेंगी।