New-Year Party 2026: नए साल के जश्न पर कड़ी निगरानी, New Year जश्न पर नाइट विजन कैमरों और ड्रोन से होगी निगरानी, ऐसा करने पर होगी सख्त कार्रवाई

New-Year Party 2026 रायपुर। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। नववर्ष के लिए आयोजित कार्यक्रमों पर पुलिस ड्रोन से नजर रखेगी। नये साल से पहले रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने होटल, बार, रेस्टोरेंट, ढाबा और फार्म हाउस के संचालकों की मीटिंग ली और शांतिपूर्ण आयोजन करने की सख्त हिदायत दी।
आईजी ने नववर्ष के दौरान संचालकों द्वारा आयोजित कराने वाले कार्यक्रम की डिटेल्स मांगी है। साथ ही कार्यक्रम में कितने व्यक्ति शामिल हो रहे है, कौन सेलीब्रेटी है और किस प्रकार का कार्यक्रम है, इसकी भी जानकारी संचालकों से मांगी है। पुलिस ने कार्यक्रम स्थलों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीव्ही कैमरे लगाने को कहा है।
बार, होटल, कैफे, ढ़ाबा, रेस्टॉरेंट, फार्म हाउस के संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और रात 10 बजे के बाद किसी प्रकार साउंड सिस्टम नहीं बजाया जाएगा। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था हो। मुख्य मार्ग अथवा सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग ना किया जाये जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो।
आउटर क्षेत्र के सभी बार, होटल/ढाबा, फार्म हाउस नववर्ष के दिन रात 12.00 से 12.30 बजे तक बंद हो जाए। ऐसे कोई भी संस्थान बिना लायसेंस के शराब न परोसे अथवा आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। ऐसे संस्थानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों अथवा चारपहिया वाहनों के अंदर बैठकर लोगों को शराब का सेवन न कराया जाये, पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान हुडदंग न हो व किसी भी प्रकार का सूखा नशा पदार्थ पाये जाने पर ऐसे संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उनका लायसेंस भी निरस्त किया जायेगा।
एसएसपी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान संचालक स्वयं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही सुरक्षा गार्ड रखें। कार्यक्रम के दौरान संचालक किसी भी कार्यक्रम का क्षमता से अधिक पास जारी ना करें ताकि हुडदंग व अव्यस्था की स्थिति निर्मित हो।
read more MP News: दूषित पानी पीने से डेढ़ सौ लोग बीमार, 7 लोगों की मौत से दहशत
New-Year Party 202631 दिसम्बर को रायपुर पुलिस द्वारा व्हीआईपी रोड सहित अन्य मुख्य मार्गो में चेकिंग पाईंट लगाकर शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की ब्रेथएनालाईजर से जांच की जाएगी, जो भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाएंगे ऐसे के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी


