देश

New Year 2025 Traffic Guidelines:नए साल के जश्न से पहले सावधान.. जान लें ये जरूरी नियम

New Year 2025 Traffic Guidelines: साल 2024 को खत्म होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। हर किसी को नए साल का बेसर्बी से इंतजार है। आज शाम कई लोग नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार अपने शहर की ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में जरूर जान लें। देश के लगभग सभी शहरों के लिए पुलिस द्वारा यातायात नियम जारी कर दिए गए हैं।

विशाखापत्तनम पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए यातायात नियम जारी किए है। 31 दिसंबर रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 5 बजे तक एनटीआर स्टैच्यू जंक्शन से द पार्क होटल जंक्शन के बीच वाहनों को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। इसी तरह, हनुमंतवाका से अदिविवरम, गोशाला जंक्शन से वेपगुंटा जंक्शन, पेंडुर्थी से कॉन्वेंट जंक्शन होते हुए एनएडी जंक्शन तक पूरे बीआरटीएस रोड पर बीच की लेन भी इसी समय के दौरान बंद रहेगी। आपातकालीन वाहनों को सर्विस रोड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसी तरह, तेलुगु थल्ली फ्लाईओवर भी 1 जनवरी को सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा।

Read more : Aaj Ka Rashifal : 31दिसंबर 2024 साल का आखिरी दिन, जाने मेष से लेकर मीन तक कैसे रहेगा सभी 12 राशियों का हाल..पढ़िए दैनिक राशिफल!

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि 31 दिसंबर को रात 8 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक कनॉट प्लेस में कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे, ये सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होगा। कनॉट प्लेस के पास पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा। अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को टो किया जाएगा और उनके खिलाफ एक्शन होगा। साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश के भोपाल में नए साल के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। जश्न के दौरान होश खोया तो पुलिस अपने ढंग से न्यू ईयर मनवा देगी। शहर में 100 प्वाइंट पर 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 100 पॉइंट पर बॉडी वॉर्न कैमरे के साथ जवान तैनात कर दिए गए हैं। 40 पॉइंट पर स्पीड राडार गन से चेकिंग की जाएगी। शाम 6 बजे से ग्रांड चैकिंग शुरू होगी। न्यू ईयर पर जगह-जगह पुलिस ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग करेगी। इस बीच अगर जश्न में होश खोया तो पुलिस लॉकअप में नया साल मनेगा।

New Year 2025 Traffic Guidelines ग्वालियर में रात 10 बजे डीजे बंद हो जाएंगे। शहर में 1500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इसके लिए 100 से ज्यादा चौकिंग प्वाइंट बनाएं गए हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव वाले मामले पर शख्स को हवालात जाना होगा। इंदौर में भी 2 हजार जवान तैनात होंगे। सिटी और आउटर एरिया में 50 विशेष चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। 35 थानों के टीआई सहित 70 प्रतिशत फोर्स आज फील्ड में रहेगा। वहीं, नशा कर वाहन चलाने वालों की गाड़ियां भी जब्त होगी।

 

Related Articles

Back to top button