न्यू ट्रेंडिंग मेहँदी डिज़ाइन जो बढ़ाएगी आपके हाथो की शोभा
न्यू ट्रेंडिंग मेहँदी डिज़ाइन जो बढ़ाएगी आपके हाथो की शोभा

न्यू ट्रेंडिंग मेहँदी डिज़ाइन जो बढ़ाएगी आपके हाथो की शोभा मेहँदी हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए लगाई जाती है। इसे महिलाएं बड़े शौक से लगती है और अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है इसे ये अपने स्पेशल occation पे लगती है जैसे शादी तीज त्यौहार पे आप शौकीन तो टॉय करे ये सुन्दर और अट्रैक्टिव डिज़ाइन हमारी भारतीय महिलाये जो मेहँदी लगाना बहुत अधिक पसंद करती है हमारे भारत देश में मेहँदी का बड़ा चलन है। इसमें अधिक मात्रा में टैनिन और हेनोटैनिक एसिड होता है।
न्यू ट्रेंडिंग मेहँदी डिज़ाइन जो बढ़ाएगी आपके हाथो की शोभा
सिंपल फ्लावर
डिज़ाइन इस में मेहँदी आप फ्रंट या बैक दोनों साइड फ्लावर डिज़ाइन बनाकर बारीक़ बारीक़ डिज़ाइन देंगे तो यह बहुत सुन्दर लगेगी ये ट्रेंडिंग डिज़ाइनों में से एक है आज कल सभी इसे लगाना बहुत किया जा रहा है इसके साथसाथ आप उंगलियों में बेला डिज़ाइन बनायेगे तो आपकी मेहँदी खिल के आएगी।
अरेबिक मेहँदी
अरेबिक मेहँदी डिज़ाइन ज्यादा कर ब्राइडल को लगाई जाती जो हाथो को अट्रैक्टिव लुक देती है और इसे आप पुरे हाथो में भी लगा सकती है। छोटे छोटे फ्लावर की डिज़ाइन इस मेहँदी में जान दाल देती है और इसे खूबसूरत बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ती है इसकी बारीक़ बारीक़ डिज़ाइन बहुत सुन्दर लगती है। आज कल इसे लगाना बहुत पसंद किया जा रहा है।
न्यू ट्रेंडिंग मेहँदी डिज़ाइन जो बढ़ाएगी आपके हाथो की शोभा
मेहँदी लगाने के फायदे
मेहंदी लगाने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है। नाखुनो के लिए फायदेमंद होती है। शरीर में ठंडक देती है आयुर्वेदिको के अनुसार अगर यह बीमारियों को ही दूर करती है।
यह भी पढ़े :CG NEWS: कलेक्टर-एसपी के कामों पर खुद मुख्यमंत्री की नजर



