बिजनेस

New Rules: FASTag रिचार्ज करने का झंझट हुआ खत्म, सरकार जल्द ला रही है बहनों के लिए नया नियम, यहां जानिए डिटेल्स…

New Rules: भारत सरकार फास्टैग को लेकर नया नियम लाने पर विचार कर रही है। इस नए नियम के जुड़ने से हाईवे और एक्सप्रेसवे पर न तो वाहनों की लंबी कतारें लगेंगी और न ही फास्टैग कार्ड से बार-बार पैसे कटेंगे। इसके पीछे वजह यह है कि सरकार निजी वाहनों के लिए टोल पास ला सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इस टोल पास के आने से लोग साल में सिर्फ एक बार 3,000 रुपये जमा करके कहीं भी आ-जा सकते हैं। इसके साथ ही सरकार लाइफटाइम पास बनाने पर भी विचार कर रही है।

होगा नया फास्टैग नियम?

भारत सरकार ने एकमुश्त भुगतान के जरिए एक साल के लिए टोल पास बनाने का प्रस्ताव रखा है। साल में एक बार सिर्फ तीन हजार रुपये जमा करके किसी भी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वाहन ले जाने पर कोई टोल नहीं देना होगा। इस प्रस्ताव से न सिर्फ टोल सस्ता होगा बल्कि टोल गेट पर आवाजाही भी आसान होगी। भारत सरकार सिर्फ एक साल के लिए नहीं बल्कि लाइफटाइम टोल पास लाने पर भी विचार कर रही है। इसके साथ ही 30,000 रुपये का एकमुश्त भुगतान करने पर 15 साल के लिए टोल पास बन जाएगा। टोल पास के इस नियम से भारत सरकार टोल कलेक्शन को आसान बनाना चाहती है। इसके साथ ही इस नए नियम के लागू होने से टोल बूथों पर वाहनों की लंबी कतारें भी बंद हो जाएंगी।

 

नितिन गडकरी ने कही थी ये बात

New Rulesसड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार निजी वाहनों से टोल वसूलने के लिए मासिक और वार्षिक टोल पास की सुविधा दे सकती है। नितिन गडकरी ने यह भी कहा था कि कुल टोल कलेक्शन का 26 फीसदी हिस्सा निजी वाहनों से आता है। वहीं, टोल कलेक्शन का 74 फीसदी हिस्सा कमर्शियल वाहनों से आता है। अगर सरकार इस नियम को लागू करती है तो फास्टैग खाताधारकों को मासिक और वार्षिक टोल पास योजना के तहत असीमित सुविधा मिल सकती है, जिससे वाहन बिना किसी बाधा के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर चलाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button