बिजनेस

New Rule Digital Payment: UPI और डेबिट कार्ड से पेमेंट करना हुआ महंगा! अब कस्टमर को इतना देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज…

New Rule Digital Payment: भारत में डिजिटल लेनदेन के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। खासतौर पर यूपीआई (UPI) और RuPay डेबिट कार्ड के इस्तेमाल में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। सरकार द्वारा ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों और लोगों की बढ़ती डिजिटल जागरूकता के चलते बड़ी संख्या में लोग अब कैशलेस लेन-देन को प्राथमिकता दे रहे हैं

New Rule Digital Payment: वर्तमान में यूपीआई और RuPay डेबिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले लेन-देन पर किसी भी प्रकार का एमडीआर (Merchant Discount Rate) शुल्क नहीं लिया जाता है। यह वह शुल्क होता है जो दुकानदार अपने बैंक को डिजिटल पेमेंट प्रोसेस करने पर देते हैं। फिलहाल सरकार ने इस शुल्क को माफ किया हुआ है। अब सरकार इस शुल्क को दोबारा लागू करने की योजना बना रही है।

 

 

 

New Rule Digital Payment मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैंकिंग इंडस्ट्री की ओर से सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें सुझाव दिया गया है कि जिन दुकानदारों का सालाना टर्नओवर 40 लाख रुपए से अधिक है, उन पर एमडीआर शुल्क लगाया जाए। सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है और संभवतः टियर सिस्टम लागू कर सकती है। इसका अर्थ है कि बड़े व्यापारियों पर अधिक शुल्क लगाया जाएगा, जबकि छोटे व्यापारियों पर कम या बिल्कुल शुल्क नहीं लगेगा। इंडस्ट्री के लोगों का कहना है कि बड़े व्यापारी पहले से अपने कार्ड पेमेंट (जैसे Visa, Mastercard) पर 1% तक MDR देते हैं, तो UPI पर भी अगर कुछ फीस लगेगी तो उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। क्योंकि बड़े ब्रांड्स और कंपनियां 50% से ज्यादा लेनदेन कार्ड या डिजिटल मोड से करती हैं, इसलिए उनके लिए यह खर्च मैनेज करना आसान होगा।

Related Articles

Back to top button