बिजनेस

New Financial rules from 1st April: UPI से लेके Dividend तक 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं ये बड़े नियम…

New Financial rules from 1st April: नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है। मंगलवार, 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही देश के करोड़ों आम लोगों के लिए कई वित्तीय नियम भी बदल जाएंगे। आज हम यहां उन नियमों के बारे में जानेंगे, जिनमें 1 अप्रैल से बदलाव होने जा रहे हैं।

 

UPI नहीं चलेगा

देश में बढ़ रहे फाइनेंशियल फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए NPCI 1 अप्रैल, 2025 से यूपीआई के नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिस बैंक खाते से आप यूपीआई चला रहे हैं, उस बैंक खाते से लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर लंबे समय से इनएक्टिव है तो ऐसी यूपीआई आईडी 1 अप्रैल से बंद कर दी जाएगी और आपका यूपीआई नहीं चलेगा।

 

टैक्स रिजीम में बदलाव

अगर आप नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) में हैं और अब पुरानी टैक्स व्यवस्था (Old Tax Regime में जाना चाहते हैं तो आप ये बदलाव कर सकते हैं। अगर आप टैक्स फाइलिंग के समय ओल्ड टैक्स रिजीम की घोषणा नहीं करते हैं तो सिस्टम ऑटोमैटिकली आपको न्यू टैक्स रिजीम में डाल देगा

डिविडेंड नहीं मिलेगा

New Financial rules from 1st Aprilअगर आपने अभी तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया है तो 1 अप्रैल, 2025 से आपको डिविडेंड मिलना बंद हो जाएगा। इसके साथ ही, डिविडेंड और कैपिटल गेन्स से की जाने वाली टीडीएस डिडक्शन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। इतना ही नहीं, आपको फॉर्म 26AS में कोई क्रेडिट भी नहीं मिलेगा।

 

म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट के लिए सख्त नियम

1 अप्रैल, 2025 से म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट्स के लिए केवाईसी से जुड़े नियम सख्त होने जा रहे हैं। सेबी द्वारा नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के लिए बनाए गए नए नियम लागू होने जा रहे हैं। नए नियमों के मुताबिक, सभी यूजर्स को अपने केवाईसी और बनाए गए नॉमिनी की सारी डिटेल्स को फिर से वैरिफाई करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट फ्रीज किए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button