New Delhi Stampade: भगदड़ के बाद महाकुंभ के लिए रेलवे ने चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें, रेलमंत्री ने किया ऐलान…

New Delhi Stampade: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद हालात नियंत्रण में हैं। दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। अचानक भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ के लिए दिल्ली से प्रयागराज के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह कहना है रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलमंत्री ने रात करीब 11 बजकर 36 मिनट पर ट्वीट कर ये जानकारी दी। वहीं, एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य कैजुअल्टी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में 3 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 अन्य घायल हैं।
क्या बोले रेल मंत्री?
New Delhi Stampadeइस घटना पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात काबू में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं भीड़ पर काबू पाने के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक अश्विन वैष्णव कुछ ही देर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहीं अस्पताल जाकर वह घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं। उच्चस्तरीय जांच के आदेश रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। यात्रियों के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। कुछ और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।