बिजनेस

NefroPlus IPO: इस दिन खुलेगा NefroPlus का IPO, जानिए कितना है प्राइस बैंड

NefroPlus IPO : नेफ्रोप्लस का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस दिसंबर को खुलेगा। कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि एशिया की सबसे बड़ी और विश्व स्तर पर पांचवीं सबसे बड़ी डायलिसिस सेवा प्रदाता (वित्तीय वर्ष 2025 में किए गए उपचारों की संख्या के संदर्भ में) कंपनी है।

 

इसका आईपीओ बुधवार, 10 दिसंबर को खुलेगा और शुक्रवार, 12 दिसंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 438 से 460 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तक तय किया गया है। पात्र कर्मचारियों को 41 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जा रही है।

ये आईपीओ इक्विटी शेयरों के नए इश्यू का एक संयोजन है, जो 353.4 करोड़ रुपये तक का है, और साथ ही विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 1,12,53,102 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव भी है। नए इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय में से 129.1 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भारत में नए डायलिसिस क्लिनिक खोलने के लिए पूंजीगत व्यय के लिए और 136 करोड़ रुपये का उपयोग कुछ ऋणों के पूर्व-भुगतान या निर्धारित पुनर्भुगतान के लिए करने का प्रस्ताव करती है।

 

Read more Zero Balance Account Features: मिनिमम बैलेंस का नहीं है पैसा, SBI-HDFC-ICICI बैंक में म‍िलेंगी ये सुव‍िधाएं..

 

नेफ्रोप्लस क्या है?

NefroPlus IPOउन्होंने बताया कि नेफ्रोप्लस, जिसका उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 165 बेड वाला डायलिसिस क्लिनिक विश्व स्तर पर सबसे बड़ा डायलिसिस क्लिनिक है। वर्ष 2009 में निगमित नेफ्रोप्लस, भारत में सबसे बड़ा संगठित डायलिसिस सेवा नेटवर्क है, जिसका अखिल भारतीय नेटवर्क 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 288 शहरों में फैला हुआ है। इसका वैश्विक नेटवर्क 519 क्लीनिकों का है, जिसमें फिलीपींस, उज्बेकिस्तान और नेपाल के 51 क्लीनिक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button