शिक्षा

NEET PG 2024: फिर हुई NEET PG 2024 की परीक्षा स्थगित, जुलाई में जारी होंगे नई डेडलाइन..

NEET PG 2024: नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) के लिए एग्जाम शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार नीट पीजी 2024 परीक्षा अब 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी. वहीं नीट पीजी में भाग लेने की पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 होगी. मेडिकल एस्पिरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in से नीट पीजी का नया शेड्यूल देख सकते हैं. एनबीईएमएस के आधिकारिक नोटिस में कहा गया, “एनबीईएमएस नोटिस दिनांक 09.11.2023 के अधिक्रमण में और एनएमसी पत्र संख्या एन-पी018(20)/7/2023-पीजीएमईबी-एनएमसी/000587 दिनांक 03.01.2024 की प्राप्ति के अनुसार, नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन जो पहले 3 मार्च 2024 को अस्थायी रूप से आयोजित करने के लिए अधिसूचित किया गया था, अब पुनर्निर्धारित किया गया है.”

 

Read more: Post Office की जबरदस्त स्कीम, कम निवेश पर मिल रहा बंपर रिटर्न, जाने पूरी खबर 

नेक्सट एग्जाम में एक साल की देरी

इस बीच, राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल परीक्षा, नेक्सट (National exit test) में एक साल की देरी होगी और इसे अस्थायी रूप से 2025 में लॉन्च किया जाएगा. पहले यह परीक्षा 2023 में शुरू होने वाली थी. पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन (संशोधन) विनियम, 2018 की जगह लेने वाले नए नियमों के अनुसार, मौजूदा नीट पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि नेक्सट पीजी एडमिशन के लिए चालू नहीं हो जाता.

Read more: CG News: कोहरा बना काल : वृंदावन जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 40 से अधिक लोग थे सवार

 

सभी राउंड की काउंसलिंग

NEET PG 2024 : एनएमसी ने “पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2023” भी पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक सीट के लिए सभी राउंड की काउंसलिंग राज्य या केंद्रीय काउंसलिंग अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. हाल ही में एनएमसी ने रिसर्च और क्लिनिकल स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप कोर्स भी शुरू किया है.

Related Articles

Back to top button