NDA: नीतीश कुमार ने की मोदी की जमकर तारीफ, कहा -कुछ इधर-उधर के लोग जीत गए हैं अगली बार वो सब हारेंगे, हम हमेशा साथ रहेंगे

NDA नई दिल्ली: नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संयुक्त बैठक में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से नेता सदन के रूप में चुन लिया गया है। अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। 9 जून की शाम 6 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी की जब संसद के सेंट्रल हॉल में एंट्री पर सांसद, मुख्यमंत्री और भाजपा, तेदेपा व जदयू के नेता समेत एनडीए घटक दल के नेताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। पीएम सबसे पहले संविधान को नमन करने पहुंचे। यहां उन्होंने हाथ जोड़े। फिर संविधान को माथे से लगाया और सिर रखकर प्रणाम किया।
Read more : NDA संसदीय दल के नेता चुने गए पीएम मोदी
NDA सांसदों को सम्बोधित करने पहुँच जदयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर भी तीखा प्रहार किया। नीतीश ने कहा कि इस बार के परिणाम में कुछ इधर-उधर के लोग भले जीत गए हैं लेकिन अगली बार वे अब हारेंगे। नीतीश ने कहा कि हम सभी खुश हैं कि आपने नेतृत्व में काम करेंगे। जो रुके हुए काम हैं उन्हें जल्दी पूरा किया जाएगा। नीतीश ने कहा कि वह चाहते थे कि आप आज ही शपथ लेकर काम शुरू कर दें लेकिन आपकी जब इच्छा तब शपथ लीजियेगा। काफी सारे काम आपने किये है और काफी करना हैं। वह भरोसा दिलाते हैं कि हम हमेशा साथ रहेंगे और एकसाथ मिलकर देश के विकास के लिए काम करेंगे।



