Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
गैजेट्स

नए रंग रूप के साथ आया POCO F6 5G स्मार्टफोन देखे क्या है खासियत

नए रंग रूप के साथ आया POCO F6 5G स्मार्टफोन देखे क्या है खासियत

नए रंग रूप के साथ आया POCO F6 5G स्मार्टफोन देखे क्या है खासियत आइये आज हम आपको बताते है इस स्मार्टफोन के बारे में जिसका नाम है  POCO F6 5G स्मार्टफोन तो बने रहिये अंत तक-

नए रंग रूप के साथ आया POCO F6 5G स्मार्टफोन देखे क्या है खासियत

Read Also: YRKKH शो में आयेगा नया मोड़ USA जाना कैंसिल करेगी रूही,अभिरा अरमान की जिंदगी में लाएगी भूचाल

POCO F6 5G कीमत

POCO F6 5G की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।

POCO F6 5G डिस्काउंट ऑफर

यह स्मार्टफोन ब्लैक और टाइटेनियम रंगों में उपलब्ध है। ग्राहक बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठाकर 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ऑफर के साथ यह फोन 25,999 रुपये में मिल सकता है। POCO F6 5G की पहली सेल 29 मई से शुरू होगी।

नए रंग रूप के साथ आया POCO F6 5G स्मार्टफोन देखे क्या है खासियत

POCO F6 5G डिस्प्ले क़्वालिटी

POCO F6 5G में 1.5K रेजोल्यूशन वाला 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट करता है। इसमें 2400 निट्स तक की ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन मिलती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 12GB तक LPDDR5x रैम और 512GB स्टोरेज मौजूद है।

POCO F6 5G बैटरी

इस फोन में आपको एंड्रॉइड 14 पर आधारित नया हाइपरओएस मिलेगा। कंपनी ने वादा किया है कि इसे तीन प्रमुख एंड्रॉइड अपडेट और चार साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। इसमें 5000mAh की बैटरी है और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है।

नए रंग रूप के साथ आया POCO F6 5G स्मार्टफोन देखे क्या है खासियत

POCO F6 5G कैमरा क़्वालिटी

पोको के इस स्मार्टफोन में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी डुअल कैमरा है। इसमें 8 MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है। सेल्फी के लिए इसमें 20 MP का फ्रंट कैमरा है। बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव के लिए इसमें आइसलूप कूलिंग तकनीक भी शामिल है।

नए रंग रूप के साथ आया POCO F6 5G स्मार्टफोन देखे क्या है खासियत

POCO F6 5G एडवांस फीचर्स

डिवाइस में 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS/AGPS, गैलीलियो, ग्लोनास, बेइदौ और एक USB टाइप-सी पोर्ट है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और हाई-रेज सर्टिफिकेशन भी है।

Related Articles

Back to top button