छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने मचाया आतंक, आज दंडकारण्य बंद का किया आह्वान

Naxalites Terror in Chhattisgarh दंतेवाड़ा/नारायणपुर । छत्तीसगढ़ में नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार आतंक मचाए हुए हैं। सुकमा में नक्सलियों ने देर रात ओडिशा से हैदराबाद जाने वाली एक बस में आग लगाने के बाद सुकमा मार्ग पर नक्सली पर्चे फेंके। नक्सलियों ने आज दंडकारण्य बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों के स्पेशल ज़ोनल कमेटी ने पर्चे जारी किए हैं। पुलिस जवानों ने पर्चे जब्त किए हैं।
Ayushman Bharat Yojana के कार्डधारकों के लिए खुशखबरी
वहीं नारायणपुर में भी नक्सलियों ने दंडकारण्य बंद का आह्वान किया है। ओरछा के कस्तूरबागांधी छात्रावास के सामने बैनर एवं पंपलेट लगाए हैं।
नक्सलियों के बंद के कारण कई मार्ग प्रभावित हुए हैं।
अगले साल तक Maruti Suzuki ला रही सस्ते ईंधन से चलने वाली कारें
बीजापुर में धर्माराम कैंप में की फायरिंग
Naxalites Terror in Chhattisgarh : सुकमा के अलावा बीजापुर में भी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। धर्माराम कैंप में फायरिंग कर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। मिल रही खबरों के अनुसार पामेड़ थानाक्षेत्र के कैंप पर नक्सलियों ने 5-6 BGL दागे है। इस दौरान जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब 15-20 मिनट तक दोनों तरफ से चली गोली। बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है।



