Naxalites Surrender Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एक साथ 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 नक्सलियों के ऊपर 11 लाख रुपये का था इनाम…

Naxalites Surrender Chhattisgarh नक्सल उन्मूलन में जुटे छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय 22 नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें 11 लाख रुपये के इनामी 6 माओवादी भी शामिल हैं।
बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा नए कैंप स्थापित करने के बाद, इलाके में माओवादी विरोधी गतिविधियां तेज हो गई। सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होने के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण अब माओवादियों के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। इसके परिणामस्वरूप, कई नक्सली अब मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें अब विकास के लाभ दिखने लगे हैं।
Read More: Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर लोगो को किया नीलाम, जानिए कितने रुपये में हुई डील?
Naxalites Surrender Chhattisgarhयह आत्मसमर्पण पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी जीत है, जो लंबे समय से माओवादी संगठन के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इस कदम को नक्सलवाद के खिलाफ क्षेत्रीय बदलाव और विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है