छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

बस्तर फाइटर्स भर्ती का नक्सलियों ने किया विरोध, जाने इसके विरोध में क्या बैनर लगाए…

cg news in hindi: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स भर्ती का विरोध करते हुए बैनर लगाए हैं. माओवादियों ने इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाने और बस्तर फाइटर्स का विरोध करने की बात लिखी है. ओरछा रोड के रायनार चौक में नक्सलियों ने कई जगहों पर सड़क काट दिए, जिससे आवागमन बंद हो गया.

बस्तर संभाग के 7 जिलों में 2800 से अधिक स्थानीय युवक-युवतियों की बस्तर फाइटर्स में भर्ती की जानी है. इस भर्ती को लेकर नक्सली काफी नाराज हैं और लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. ओरछा ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए रायनार के मुख्य सड़क को जगह-जगह काट दिया. वहीं कई स्थानों पर बैनर पोस्टर लगा रखा है.

बैनर में लिखा है कि

बस्तर फाइटर्स भर्ती अभियान का सभी युवा विरोध करें. बस्तर फाइटर्स हमें मंजूर नहीं है. बस्तर की जमीन हमारी है, इसे बचाना हैं. ओरछा-नारायणपुर रोड में जगह-जगह सड़क काट देने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था. सूचना मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंचे और नक्सल बैनरों को जब्त किया और सड़क को बहाल किया गया.

Related Articles

Back to top button