Naxal Encounter In Mandla: छत्तीसगढ़ में फिर हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर..

Naxal Encounter In Mandla: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चालाए जा रहे हैं। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, मध्य प्रदेश के मंडला में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है और इस मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
यह भी पढ़ें: Donald Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ आज से लागू, जानिए आम जनता पर क्या पड़ेगा असर…
Naxal Encounter In Mandla: मिली जानकारी के अनुसार, मंडला जिले के बिछिया थाना के मुंडिदादर, गन्हेरिदादर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों के मारे जानें की खबर है। इतना ही नहीं मारी गई महिला नक्सलियों के पास 1 SLR और बंदूक का भरमार बरामद हुआ है। दो नक्सलियों को मौत के घाट उतारने के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।