Naxal Encounter In Kondagaon: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी..

Naxal Encounter In Kondagaon छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सलियों को ढेर करने में सुरक्षबलों को कामयाबी मिली है। जवानों ने मौके से AK-47 रायफल समेत गोला और बारूद भी बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ के साथ ही जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।
दो खूंखार इनामी नक्सली ढेर
Naxal Encounter In Kondagaon: मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले में किलम के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में DVCM हलदर और ACM रामे को जवानों ने ढेर कर दिया है। जवानों ने मौके से AK-47 रायफल समेत गोला और बारूद भी बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ के साथ ही जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में से एक नक्सली पर 8 लाख और दूसरे नक्सली पर 5 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टि की है।
गृहमंत्री शाह ने किया है मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का ऐलान
Naxal Encounter In Kondagaonआपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के ऐलान के बाद से ही सुरक्षाबल सक्रीय हो गए हैं। सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। पिछले कुछ समय में जवानों ने की बड़े नक्सली लीडर्स को भी मार गिराया है। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के बीच कई ऐसे नक्सली है जिन्होंने लाल सलाम का रास्ता छोड़ दिया है और मुख्य धरा पर वापस लौट आए हैं।