ब्यूटी टिप्स

नवरात्री पर लगना है सबसे अलग और सुन्दर तो देखिये ये ब्लाउज़ डिज़ाइन,देखे

नवरात्री पर लगना है सबसे अलग और सुन्दर तो देखिये ये ब्लाउज़ डिज़ाइन

नवरात्री पर लगना है सबसे अलग और सुन्दर तो देखिये ये ब्लाउज़ डिज़ाइन इस साल नवरात्री नजदीक आ गई है और आपको भी अलग-अलग आगये है न्यू डिज़ाइन देखने के लिए अंत तक बने रहे

नवरात्री पर लगना है सबसे अलग और सुन्दर तो देखिये ये ब्लाउज़ डिज़ाइन,देखे

Also Read: नया अवतार लेकर जल्द मार्केट में नजर आएगी Rajdoot Bike देखे फीचर्स के साथ शानदार लुक

लटकन के साथ दें ब्लाउज को शानदार लुक(Give a great look to the blouse with tassels)

पहले जहां ब्लाउज में अलग-अलग स्टाइल की डोरियों से डिजाइन बनाए जाते थे, तो अब इसकी जगह लटकनों और मोतियों ने ले ली है। आप भी अपने किसी भी ब्लाउज को हैवी लुक देने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसा किल यहां सेक्विन सितारों से सजी फ्लावर पैटर्न साड़ी के साथ हसीना डीप गोल नेकलाइन वाला ब्लाउज पहने नजर आ रही है। जिसकी मेगा स्लीव्स हैं, तो बैक में खूबसूरत मोतियों की लटकन से इसे फाइनल टच दिया है। जिससे इसे एक अलग लुक मिला।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी लगेगा हटके(Off shoulder blouse will also look different)

यहां तो हसीना ब्राइडल लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहने दिख रही है, लेकिन आप अपनी साड़ी या फिर घाघरे के साथ भी ऐसी चोली सिलवा सकती हैं। जिसमें आपका अंदाज सबसे जुदा होगा। अगर आपकी साड़ी या घाघरे पर हैवी वर्क है और प्लेन ब्लाउज के बॉर्डर को हैवी लुक दिया, तो ब्लाउज हूबहू ऐसा लगेगा। इसके अलावा एकदम कढ़ाई वाले ब्लाउज को भी ऐसा लुक दिया जा सकता है। फिर इसके ऊपर से पल्लू को प्लीट्स बनाकर टक करके फिनिशिंग टच दें, जो एकदम क्लासी लगेगा।

श्लोका के लुक्स से भी ले सकती हैं आइडिया(You can also take ideas from Shloka’s looks)

अब अगर आप पूजा के लिए शिफॉन की सिंपल-सी साड़ी पहन रही हैं, तो इसके ब्लाउज को श्लोका अंबानी के जैसा बनवाएं। इसकी हाई गोल नेकलाइन रखते हुए बैलून फुल स्लीव्स बनाए। वहीं, नेकलाइन पर मोतियों से डीटेलिंग करें और बाकी जगह अगर थ्रेड से फूलों की कढ़ाई होगी, तो ये और भी बढ़िया लगेगा।

नवरात्री पर लगना है सबसे अलग और सुन्दर तो देखिये ये ब्लाउज़ डिज़ाइन,देखे

लेकिन, अगर आप डांडिया नाइट के लिए कुछ हटके करना चाह रही हैं, तो इस बार बिना डोरियों के कुछ इस तरह का बैकलेस ब्लाउज ट्राई करके देखिए। जिसमें डोरियों को बांधना नहीं है और इस पर सेक्विन सितारे लगे हैं। इसे आप अपनी पसंद के मुताबिक ऑफ शोल्डर या वन स्टप वाला बनवा सकती हैं।

पर्ल वाले ब्लाउज के दें ऐसा लुक(Give this look with pearl blouse)

अगर आप नेट की साड़ी पहन रही या फिर जिस पर मोतियों से काम हुआ है, तो करीना कपूर से इस ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं। इसके लिए आपको नेट का ही पर्ल डीटेलिंग वाला हैवी ब्लाउज लेना होगा। जिस पर फूलों की बेल या कोई और पैटर्न बना हो। अगर पूरा ब्लाउज हैवी होगा और साड़ी लाइट वेट, तो ये कॉम्बिनेशन खूब जचेगा। इसकी नेकलाइन को सिंपल गोल रखते हुए फ्रंट में हुक या चेन न देकर बैक पर पर्ल वाले बटन देने होंगे

नवरात्री पर लगना है सबसे अलग और सुन्दर तो देखिये ये ब्लाउज़ डिज़ाइन,देखे

ये डिजीइन्स भी लगेंगे बढ़िया(These designs will also look great)

कियारा आडवाणी यहां स्लीवलेस ब्लाउज में नजर आ रही हैं। जिसमें नीचे कटआउट डिजाइन दिया है। वहीं, दूसरी ओर पर्ल डीटेलिंग वाला ब्लाउज कमाल का लगा। जहां नेकलाइन को सिंपल गोल रखते हुए बैक में सर्कल कटआउट डिजाइन दिया है। जिसे पर्ल के बॉर्डर से बेहतरीन लुक मिला, तो नीचे भी लटकन लगी है। ऐसे में इससे आइडिया लेकर या इसे थोड़ा बहुत मोडिफाई करके आप अपने टेलर भैया से बनवा सकती हैं, जो आपको सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाएगा

Related Articles

Back to top button