धर्म

Navratri 2024: 10 दिन होंगी माँ की आराधना,इस तारिक को होंगी माँ विराजमान,जाने घट स्थापना का शुभ महूर्त 

10 दिन होंगी माँ की आराधना,इस तारिक को होंगी माँ विराजमान

Navratri 2024: 10 दिन होंगी माँ की आराधना,इस तारिक को होंगी माँ विराजमान,जाने घट स्थापना का शुभ महूर्त माँ के आने में कुछ ही समय बाकि है और सभी खुशी से माँ के आगे की तयारी में लग गए आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत अटक बने रहे

Navratri 2024: 10 दिन होंगी माँ की आराधना,इस तारिक को होंगी माँ विराजमान,जाने घट स्थापना का शुभ महूर्त

Also Read: होटल में स्टाफ के साथ Virat Kolhi ने की मस्ती,हुये सोशल मीडिया पर वायरल जाने

इस तिथि में हो रही वृद्धि(The increase in this date)


तृतीया तिथि 5 अक्टूबर को सुबह 5:31 बजे से शुरू होकर अगले दिन 6 अक्टूबर को सुबह 7:50 बजे तक रहेगी. ये तिथि दो दिनों के सूर्योदय को स्पर्श करेगी. इसलिए दोनों ही दिन तृतीया तिथि का पूजन होगा. नवरात्र में 5 से 8 अक्टूबर तक सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का संयोग रहेगा. इसके बाद 11-12 अक्टूबर को भी यह योग रहेंगे, जो खरीदारी और पूजा-अनुष्ठान के लिए शुभ फलदायी होंगे

इस सवारी पर होगा मां का आगमन(Mother will arrive on this ride)

नवरात्र में मां आदि शक्ति का भू-लोक पर आगमन होता है. इस बार उनका आगमन पालकी पर होगा. यह गुरुवार का दिन होगा. पुराणों में वर्णन है कि प्रतिपदा पर रविवार या सोमवार हो, तो माता की सवारी हाथी, मंगलवार या शनिवार हो तो अश्व, गुरुवार या शुक्रवार हो तो

Navratri 2024: 10 दिन होंगी माँ की आराधना,इस तारिक को होंगी माँ विराजमान,जाने घट स्थापना का शुभ महूर्त

डोली या पालकी और बुधवार हो तो वाहन नाव होता है. सुबह नवमी पूजन, शाम को शस्त्र पूजा होगी. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने Local 18 को आगे बताया कि नवरात्र पर 3 अक्टूबर को घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:14 से लेकर 7:21 बजे तक रहेगा. यानी 1 घंटे 6 मिनट तक घट स्थापना का शुभ मुहूर्त है. इसी तरह अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:45 से लेकर दोपहर 12:33 बजे तक रहेगा.

Related Articles

Back to top button