छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में जवानों का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में सीनियर लीडर ढेर, 6 लाख नगद ​सहित भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री जब्त…

Narayanpur Naxal Encounter  छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत जहां एक ओर आतंक का पर्याय बन चुके नक्सलियों को जवानों की टीम ढेर कर रही है तो दूसरी ओर सरकारी की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर नारायणपुर में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने कई नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

 

Read More: Cg News: महज 24 घंटे के भीतर श्री मनोहर सिंह पटेल को हाथ में मिला आयुष्मान कार्ड

Narayanpur Naxal Encounter News Today मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में आज सुबह जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने कई नक्सलियों को मार गिराया। वहीं, कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा हैे कि जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़ हुए।

 

वहीं, मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, 6 लाख नगद, 11 लैपटॉप, बारूद, कुकर बम, जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को भारी आर्थिक तथा रणनीतिक क्षति होने के साथ-साथ उन्हें यह साफ संदेश गया है कि अब वे माड़ के किसी क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है, उनके आश्रय स्थल सिमटते जा रहे है। अब नक्सल मुक्त बस्तर की परिकल्पना साकार रूप ले रही है।

 

 

एसपी नारायणपुर प्रभात कुमार ने मुठभेड़ को लेकर कहा कि ”अबूझमाड़ दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थतियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतो के आकर्षण से बाहर निकालना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके। हम सभी नक्सली भाई-बहनों से अपील करते हैं कि उनका बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्म समर्पण पुर्नवास नीति को अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर हथियार एवं नक्सलवाद विचारधारा का पूर्णतः त्याग एवं विरोध करें। अब समय माड़ को वापस उसके मूलवासियों को सौंप देने का है जहाँ वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सके।”

 

नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़ कब हुई?”

यह मुठभेड़ अप्रैल 2025 के दौरान नारायणपुर जिले के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में हुई।

“इस मुठभेड़ में क्या बरामद हुआ?”

जवानों ने 6 लाख रुपये नकद, 11 लैपटॉप, हथियार, कुकर बम, बारूद और जिंदा कारतूस बरामद किए।

“क्या इस मुठभेड़ में कोई सीनियर नक्सली मारा गया?”

हाँ, मारे गए नक्सलियों में वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता भी शामिल हैं, जो लंबे समय से सक्रिय थे।

पुलिस का इस अभियान के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या है?”

अबूझमाड़ क्षेत्र को नक्सल प्रभाव से मुक्त कर वहाँ विकास और शांति की स्थापना करना।

क्या आत्मसमर्पण के लिए कोई नीति है?”

Narayanpur Naxal Encounterहाँ, छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट सकते हैं और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जाती है।

Related Articles

Back to top button