धर्म

Nag Panchmi 2024: क्या आप जानते है नागपंचमी के दिन क्यों नहीं बनती रोटी

क्या आप जानते है नागपंचमी के दिन क्यों नहीं बनती रोटी

Nag Panchmi 2024: क्या आप जानते है नागपंचमी के दिन क्यों नहीं बनाई जाती रोटी आइये आज हम आपको बताते है इस बारे में  नाग पंचमी के द‍िन नागों की पूजा के साथ ही घर में रोटी न बनाने की भी मान्‍यता है. सालों से बड़े-बुजुर्ग ये बात कहते आ रहे हैं कि इस द‍िन घर में रोटी नहीं बनाई जाती. लेकिन आखिर इसके पीछे की वजह क्‍या है? क्‍यों नागपचंमी के दि‍न रोटी नहीं बनाई जाती है? आइए बताते हैं आपको इसके पीछे की कहानी हम आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Nag Panchmi 2024: क्या आप जानते है नागपंचमी के दिन क्यों नहीं बनती रोटी

Read Also: इस युग के युवाओ को बेहद पसंद आई Honda Hornet Bike जो आपको देगी कूलिंग फील

Nagpanchami के द‍िन भगवान श‍िव और उनके गले में बैठे वासुना नाग की पूजा की जाती है. इस दिन नागों को दूध प‍िलाने की भी प्रथा है. लेकिन इस द‍िन घर में रोटी बनाने की मनाही होती है. दरअसल राहु ग्रह की शांति के लि‍ए ही नागों की पूजा की जाती है. उस द‍िन व‍िशेषकर लोहे का उपयोग नहीं करना चाहिए. यानी इस द‍िन लोहे के तवे का इस्‍तेमाल करना भी वर्ज‍ित माना जाता है. क्‍योंकि रोटी स‍िर्फ लोहे के तवे पर ही बनती है, इसल‍िए इस दिन रोटी न बनाने की मान्‍यता होती है. तवे (लोहा) को राहू का कारक माना जाता है. यद‍ि इस दिन तवे का इस्‍तेमाल क‍िया जाए तो राहू दोष लगने की संभावना या राहु खराब हो सकता है.

Nag Panchmi 2024: क्या आप जानते है नागपंचमी के दिन क्यों नहीं बनती रोटी

नागपंचमी के दिन जरूरतमंद लोगों को दान करना शुभ माना गया है.
– इस दिन सर्पों पूजा और को दूध से स्नान कराने से पुण्य मिलता है.
– घर के मेन गेट पर नाग चित्र या घर में मिट्टी से सर्प की मूर्ति बनाएं.
– नाग देवता को फूल, मिठाई और दूध अर्पित करें.
– नाग पंचमी के दिन सांपों को चोट न लगे इसलिए इस दिन न खेतों में जुताई करें न पेड़ काटे.

Related Articles

Back to top button