बिजनेस

Mutual Fund KYC: घर बैठे ऐसे पूरी करे Mutual Fund की KYC, यहां जानें प्रोसेस…

Mutual Fund KYC अगर आप भी म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करना चाहते हैं, तो आप अपने बैंक खाते या डी-मैट अकाउंट को खुलवाकर कर सकते हैं. सिर्फ 500 रुपये महीने के निवेश से भी म्यूचुअल फंड में सेविंग शुरू की जा सकती है, हालांकि इसमें बाजार से जुड़ा रिस्क शामिल रहता है. ऐसे में म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने के लिए आप घर बैठै केवाईसी पूरी कैसे कराएं, इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस इस तरह से है.

 

कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अपने ग्राहकों की केवाईसी पूरी कराने के लिए भारतीय डाक (India Post) के साथ टाई-अप किया है. इसमें देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड में से एक निप्पॉन इंडिया भी शामिल है.

 

 

 

कैसे काम करेगा सिस्टम?

 

इस पार्टनरशिप के तहत भारतीय डाक ग्राहकों को डोर टू डोर वेरिफिकेशन सुविधा देगी. इसका एक मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश कराने के लिए जागरुक करना भी है. सरकार के संचार मंत्रालय ने हाल में इस पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इंडिया पोस्ट की पहुंच वर्तमान समय में देश के दूरदराज के इलाकों में भी है. ऐसे में इंडिया पोस्ट बहुत बड़े स्तर पर केवाईसी को हैंडल करता

 

ऐसे होगी घर बैठे केवाईसी पूरी

 

घर बैठे निवेशकों की केवाईसी पूरी कराने की जिम्मेदारी म्यूचुअल फंड हाउस की होती है. हालांकि इसके लिए ग्राहक को अप्लाई करना होता है. इसके लिए डोर टू डोर सुविधा उपलब्ध करानी होती है. ये सुविधा विशेष रुप से बुजुर्गों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है.

 

 

संचार मंत्रालय का कहना है कि इससे देश में आम लोगों का निवेश बढ़ाने में मदद मिल सकती है. ये वित्तीय समावेशन के लिहाज काफी अहम हो सकता है. इंडिया पोस्ट की इस डोर 2 डोर केवाईसी सर्विस का फायदा ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाली जनता उठा सकती है. इसके माध्यम से वह म्यूचुअल फंड मार्केट में निवेश करके, उसका फायदा उठा सकती है.

 

 

 

स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

 

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको रजिस्ट्र्रेशन करवाना होता है.

ये केवाईसी ऐप या म्यूचुअल फंड कंपनी की साइट पर करवाया जा सकता है.

इसमें आपको अपनी डिटेल्स जैसे-नाम,पता,नागरिकता,पैन नंबर,आधार नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि की जानकारी भरनी होती है.

Mutual Fund KYCफॉर्म के साथ दस्तावेजों की सेल्फ-अटैस्टेड कॉपी जमा करानी होती है.

इसके बाद आपके घर पर एजेंट या सरकारी अधिकारी को भेजकर केवाईसी पूरी कर ली जाती है.

Related Articles

Back to top button