बिजनेस

Mutual Fund: बेस्ट रिटर्न देने वाली 5 म्यूचुअल फंड स्कीम, निवेशकों को दे सकती है अच्छा रिटर्न..

Mutual Fund :भारतीय शेयर बाजार में सितंबर 2024 के बाद से लगातार गिरावट है। इसके चलते शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए हैं। इस लगातार बड़ी गिरावट से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाले भी अछूत नहीं है। अधिकांश म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, इस बीच कुछ ऐसे फंड हैं जो धराशायी शेयर बाजार में झंडे गाड़ खड़े हुए हैं। आज हम वैसे ही 5 स्कीम के बारे में बता रहे हैं।

 

Axis Overnight Fund Direct-Growth: एक्सिस ओवरनाइट फंड डायरेक्ट-ग्रोथ ने इस टूटते मार्केट में भी निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि इस फंड ने 1 हफ्ते में 0.12%, 1 महीने में 0.53%, 3 महीने में 1.63% और छह महीने में 3.31% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

Mahindra Manulife Liquid Fund Direct -Growth: इस लिक्विड म्यूचुअल फंड ने पिछले एक महीने में 0.53% और छह महीने में 3.54% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

Tata Money Market Fund Direct-Growth: इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 महीने में 0.5%, 3 महीने में 1.76% और 6 महीने में 3.69% का रिटर्न दिया है।

Aditya Birla Sun Life Liquid Fund Direct-Growth: पिछले छह महीने से बाजार में बड़ी गिरावट है Mutual Fundलेकिन इस म्यूचुअल फंड ने 1 महीने 0.53%, 3 महीने में 1.73% और 6 महीने में 3.53% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

Axis Gold Direct Plan-Growth: इस गोल्ड म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 महीने में 2.19%, 3 महीने में 11.13% और 6 महीने में 17.41% का शानदार रिटर्न

Related Articles

Back to top button