मनोरंजन

अवॉर्ड शो में ‘बबीता जी’ को देख ‘जेठालाल’ का हुआ ये हाल

Munmun Datta And Jethalal : तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chasmah) शो के दो किरदार सबसे मशहूर हैं. एक हैं जेठालाल (Jethalal) उर्फ दिलीप जोशी और दूसरी हैं बबीता जी (Babita Ji) उर्फ मुनमुन दत्ता. बबीता जी के लिए जेठालाल का प्यार जग जाह‍िर है. बबीता जी जहां कहीं हो जेठालाल आसपास दिख ही जाते हैं. ये रील लाइफ वाला इत्तेफाक हाल ही में ITA अवॉर्ड शो में नजर आया.

इवेंट में पहुंचने के बाद दिलीप जोशी पैपराजी को पोज दे रहे थे. तभी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) उन्हें देखकर उनके पास आती हैं. दोनों हाथ मिलाते हैं और फिर पैपराजी को साथ में पोज देते हैं. टीवी में जेठालाल-बबीता जी बनी इस जोड़ी को देखकर भीड़ भी उनका नाम लेते हुए शोर मचाने लगती है. अब भला रील के इस क्यूट फ्लर्ट कपल को हकीकत में साथ देखने को मौका कौन छोड़ सकता है.

 

https://www.instagram.com/reel/CaxJsb3Ksxb/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Munmun Datta And Jethalal:  यूजर्स ने इस वीड‍ियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं. दरअसल, पैपराजी को पोज देते हुए दिलीप जोशी का रिएक्शन देख लगता है उन्हें मुनमुन दत्ता के नजदीक होने से कोई फर्क नहीं पड़ा. वैसे सच तो यही है.

 

 

यूजर्स के मजेदार कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- जेठा जी इधर भी फ्लर्ट. एक ने लिखा- जेठालाल शरमा रहे हैं. दूसरे ने लिखा- अरे क्या बात है. एक ने लिखा- जेठा भाई सख्त लौंडा की तरह लग रहे हैं. एक ने लिखा- रील लाइफ में ऐसा रिश्ता है इनका कि रियल लाइफ में दोनों ऑकवर्ड हो रहे हैं. एक ने लिखा- जेठालाल बेचारा.  लोगों को दोनों को साथ देखकर मजा तो आया पर उनके बीच कोई फ्लर्ट नहीं था.

अवॉर्ड शो में कई सितारे मौजूद रहे. राखी सावंत, आल‍िया भट्ट, रणवीर सिंह, निया शर्मा, मीका सिंह समेत टीवी के नामचीन चेहरों ने इवेंट में श‍िरकत की.

 

Related Articles

Back to top button