Mung Dal Halwa: स्वाद के गुणों से भरपूर होता है मुंग दाल हलवा जरूर ट्राई करे रेसिपी
स्वाद के गुणों से भरपूर होता है मुंग दाल हलवा जरूर ट्राई करे रेसिपी

Mung Dal Halwa: स्वाद के गुणों से भरपूर होता है मुंग दाल हलवा जरूर ट्राई करे रेसिपी आइये आज हम आपको बताते है इस रेसिपी के बारे में जिसका स्वाद आपके घर में लाएगा एक अलग स्वाद तो बने रहिये अंत तक बताते है इस रेसिपी के बारे में-
Mung Dal Halwa: स्वाद के गुणों से भरपूर होता है मुंग दाल हलवा जरूर ट्राई करे रेसिपी
Read Also: 19.71kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Eeco 7 सीटर जो Innova को देगी जबरदस्त टक्कर
मुंग दाल हलवा बनाने में लगने वाली सामग्री-
घी – 9 बड़े चम्मच
पानी – 1/2 कप
बादाम – 2 बड़े चम्मच कटे
चीनी – 1/2 कप
हरी इलायची – 5
पिस्ता – 2 बड़े चम्मच
काजू – 2 बड़े चम्मच कटे हुए
मुंग दाल का हलवा बनाने की विधि-
Mung Dal Halwa: स्वाद के गुणों से भरपूर होता है मुंग दाल हलवा जरूर ट्राई करे रेसिपी
फिर इसे मध्यम आंच पर एक कढ़ाई रखें और उसमें घी डालकर गर्म कर ले।घी के अच्छी तरह से गर्म होने दे।फिर इसमें दाल का पिसा हुआ पेस्ट डाल दे।थोड़ा ध्यान से, मूंग दाल को लगातार चलते रहे ताकि कढ़ाई से न चिपके।लगभग २ मिनट तक पकने दे।इसके बाद इसमें चीनी या भूरा डाले दोबारा करछी से मूंग दाल को चलते रहे।खुशबू के लिए पीसी हुई इलायची डाले और कद्दूकस किया हुआ बादाम, पिस्ता और काजू डाल दे ।फिर जब हलवा कढ़ाई से चिपकना बंद कर दे और रंग हलक सा सुनहरा ब्राउन हो जाये, गाढा लगाने लगे तो,गैस को बंद कर दे।इस तरह मूंग दाल का हलवा तैयार है। ड्राई फ्रूट से गार्निशिंग करके सर्वे करे।



